बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद डरे पाकिस्तान में हवाई सेवाएं अबतक सामान्य नहीं हो पाई हैं. पाकिस्तान ने एकबार फिर से बहावलपुर, रहीम यार खान और सियालकोट हवाई अड्डे को बंद कर दिया है. पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने इसकी घोषणा की है. पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट डॉन ने CAA के हवाले से बताया है कि देश के पूर्वी भागों के एयरस्पेस तभी खोले जाएंगे जब अधिकारियों से सिक्योरिटी क्लियरेंस मिल जाएगा.
बता दें कि 26 फरवरी को बालाकोट में भारत के हवाई हमले के बाद जबरदस्त तनाव का माहौल है. पाकिस्तान ने 27 फरवरी के बाद ही सियालकोट, बहावलपुर समेत अपने 7 हवाई अड्डों तो पिछले 10 दिनों से बंद कर दिया है. एयरस्पेस बंद होने की वजह से पाकिस्तान को लाखों डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है. कई फ्लाइट सर्विसेज को बंद करना पड़ा है तो कुछ फ्लाइट के रूट डाइवर्ट किए गए हैं.
डॉन के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि सियालकोट, रहीमयार खान, डीजी खान, सुकुर, सुकार्दु और गिलगिट एयपोर्ट को सुरक्षा चुनौतियों की वजह से बंद रखा है. इनमें से कई एयरपोर्ट भारतीय सीमा से सटे हैं. हालांकि कराची, इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर जैसे एयरपोर्ट को पाकिस्तान ने 5 मार्च को खोला था.
Weekend update — Pakistan’s airspace to remain closed to general transiting traffic through at least 11 March 10:00 UTC. https://t.co/9NeSPvJkSy pic.twitter.com/GRYf5WcOZe
— Flightradar24 (@flightradar24) March 8, 2019
बता दें कि 26 फरवरी की रात को भारत ने पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले के जवाब में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर हमला किया था. इस हमले में जैश के 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.
अगले दिन यानी कि 27 फरवरी की सुबह को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने जम्म-कश्मीर के नौशेरा में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की. लेकिन अलर्ट भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने इन जहाजों को पाकिस्तान की ओर खदेड़ दिया था. इस दौरान PoK के आसमान में भारत और पाकिस्तान के फाइटर प्लेन के बीच जोरदार भिडंत हुई. भारत ने पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. जबकि भारत का भी एक मिग-21 एयरक्राफ्ट पाकिस्तानी विमानों की चपेट में आ गया.
इस डॉगफाइट के बाद पाकिस्तान ने अपने सारे एयरस्पेस को बंद कर दिया, भारत ने भी कुछ घंटे के लिए जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर में अपने एयरस्पेस को बंद किया. लेकिन पाकिस्तान को भारत से एक्शन का डर इस कदर सता रहा था कि पाकिस्तान ने 5 मार्च तक अपने सारे एयरस्पेस बंद रखे.