Abu Dhabi Drone attack Live Updates: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हमले की खबर है. सोमवार को यहां दो धमाके किए गए. UAE के अधिकारियों का कहना है कि यह हमले ड्रोन की मदद से किए गए हैं. इस हमले में 3 लोगों की मौत की खबर आ रही है.
हूतियों ने ली हमले की ज़िम्मेदारी
जांच शुरू होने से पहले ही, यमन के ईरान-गठबंधन हूती मूवमेंट ने हमले की जिम्मेदारी ले ली. इस संगठन ने बयान जारी कर यूएई पर हमले शुरू करने की बात कही है. हूतियों ने पहले भी कई हमलों का दावा किया है, जिसे अमीराती अधिकारियों ने बाद में इनकार कर दिया था.
एजेंसी के मुकाबिक, अबू धाबी पुलिस का कहना है कि औद्योगिक मुसाफ्फा क्षेत्र में, तीन ईंधन टैंकर ट्रकों में विस्फोट हुआ है. यहां तेल फर्म ADNOC का ईंधन स्टोर रहता है. बताया जा रहा है कि अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आग लग गई है.
मरने वालों में 2 भारतीय
अबू धाबी पुलिस के मुताबिक, इस हमले में 3 लोग मारे गए हैं और 6 घायल हुए हैं. मारे गए लोगों की पहचान कर ली गई है. इनमें दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक हैं. घायलों की पहचान अभी नहीं की गई है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.
ड्रोन से हमला किए जाने की संभावना
पुलिस ने समाचार एजेंसी WAM पर एक बयान में कहा, 'शुरुआती जांच में एक छोटे विमान के कुछ हिस्से मिले हैं, जो हो सकता है कि ड्रोन के हिस्से हों. हो सकता है कि दोनों जगहों पर ड्रोन से हमला किया गयाए हो, और आग लगी हो.'
UAE में जल्द शुरू होगा सैन्य ऑपरेशन
यमन के हूती आंदोलन के प्रवक्ता ने कहा है कि समूह ने यूएई में एक मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने जा रहे हैं और आने वाले कुछ ही घंटों में इसकी जानकारी दे दी जाएगी.
पहले भी सऊदी अरब के एयरपोर्ट को निशाना बनाया
2019 के बाद से यमन में यूएई की सैन्य उपस्थिति काफी हद तक कम हुई है, लेकिन यमन बलों के जरिए ये आज भी कायम है. हूतियों ने सऊदी अरब के एयरपोर्ट को निशाना बनायाबार-बार सऊदी अरब पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं. पिछले साल भी गया था. दक्षिणी सऊदी अरब के एक एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया गया था, जिसके कारण एक नागरिक विमान में आग लग गई थी. अगस्त 2021 में भी हूतियों ने सऊदी के एक एयरपोर्ट को निशाना बनाया था.
ये भी पढ़ें