अमेरिका के सैन डिएगो मिलिट्री हॉस्पिटल में एक संदिग्ध बंदूकधारी के घुसने की खबर है. कैलिफोर्निया के सुरक्षा अधिकारियों ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.
एक आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में कहा गया है, 'एक संदिग्ध बंदूकधारी नेवल मेडिकल सेंटर सैन डिएगो की बिल्डिंग नंबर 25 में देखा गया है. सभी को छिपने, भागने या फिर लड़ने की सलाह दी जाती है.' इस मामले पर सैन डिएगो के नेवी बेस ने भी गोलीबारी की आशंका जताते हुए ऑनलाइन पोस्ट की है.
नेवी बेस ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'तात्कालिक खतरे में सुरक्षित स्थानों पर छिप जाएं. दरवाजों पर बैरीकेड लगाकर रखें और 911 पर संपर्क करें. फोन तथा अन्य डिवाइसों को साइलेंट मोड पर रखें.' स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने बिल्डिंग नंबर 26 के बाहर अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर गोलियां चलने की पुष्टि की है.
कैलिफोर्निया कोस्ट के दक्षिण में स्थिन सैन डिएगो में मिलिट्री की कई बिल्डिंगें होने के साथ ही यह यूएस नेवी का एक प्रमुख बंदरगाह भी है. यह अस्पताल सैन डिएगो के फेमस जू के करीब स्थित है.