अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि अमेरिका प्रतिदिन टैरिफ से लगभग 2 बिलियन डॉलर इकट्ठा कर रहा है. हालांकि, राष्ट्रपति ने अपने रेवेन्यू बढ़े से जुड़े दावे का समर्थन करने के लिए कोई जानकारी नहीं दी.
व्हाइट हाउस में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'हम हर दिन लगभग 2 बिलियन डॉलर टैरिफ के रूप में प्राप्त कर रहे हैं... और हम बहुत अच्छा कर रहे हैं, मैं उन्हें टेलर्ड डील कहता हूं. अभी जापान डील करने के लिए यहां आ रहा है, दक्षिण कोरिया डील करने के लिए यहां आ रहा है और अन्य देश भी यहां आ रहे हैं.' हालांकि, राष्ट्रपति ने अपने राजस्व दावे का समर्थन करने के लिए कोई विवरण नहीं दिया.
समाचार एजेंसी के अनुसार, ट्रेजरी विभाग के अपने सामान्य खाते, संघीय सरकार के मुख्य परिचालन खाते में जमा और निकासी के डेली स्टेटमेंट से पता चलता है कि इस महीने अब तक कस्टम और कुछ उत्पाद टैक्स जमा औसतन लगभग 200 मिलियन डॉलर प्रतिदिन रहा है. फरवरी के पूरे महीने में ट्रेजरी ने कस्टम ड्यूटी से लगभग 7.25 बिलियन डॉलर कमाए. मार्च के लिए मंथली बजट स्टेटमेंट गुरुवार को जारी होने की उम्मीद है, जिसमें नए मंथली आंकड़े दिखाए जाएंगे.
185 देशों के प्रोडक्ट्स पर लगाया टैरिफ
2 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप ने 185 देशों और क्षेत्रों के प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. बेसलाइन 10% टैरिफ 5 अप्रैल को लागू हो गए हैं, जबकि व्यक्तिगत टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होंगे.
मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए अपने पोस्ट में ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के साथ व्यापार और टैरिफ के बारे में बातचीत का वर्णन किया और बताया कि दक्षिण कोरियाई अधिकारी बातचीत के लिए अमेरिका जा रहे हैं.
'टाला जा सकता है चीन से ट्रेड वॉर'
उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि चीन के साथ ट्रेड वॉर को टाला जा सकता है. ट्रंप ने लिखा, 'चीन भी एक सौदा करना चाहता है, लेकिन वे नहीं जानते कि इसे कैसे शुरू किया जाए. हम उनके कॉल का इंतजार कर रहे हैं. ये जल्द ही होगा!'
'70 देश कर चुके हैं संपर्क'
ट्रंप से पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि लगभग 70 देशों ने टैरिफ वार्ता शुरू करने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से संपर्क कर चुके हैं.