scorecardresearch
 

बच्‍ची के मुंह में टेडी बियर रख अभिनेता माइकल ले वेल ने किया रेप

ब्रिटेन के मशहूर टीवी शो 'कॉरोनेशन स्‍ट्रीट' में केविन वेबस्‍टर का मुख्‍य किरदार निभा रहे अभिनेता माइकल ले वेल बलात्‍कार के आरोप का सामना कर रहे हैं. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपी ने पहले उसका मुंह टे‍डी बियर से ढक और फिर उसके साथ रेप किया.

Advertisement
X
माइकल ले वेल
माइकल ले वेल

ब्रिटेन के मशहूर टीवी शो 'कॉरोनेशन स्‍ट्रीट' में केविन वेबस्‍टर का मुख्‍य किरदार निभा रहे अभिनेता माइकल ले वेल बलात्‍कार के आरोप का सामना कर रहे हैं. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीड़ित लड़की ने बताया कि आरोपी ने पहले उसका मुंह टे‍डी बियर से ढक और फिर उसके साथ रेप किया.

लड़की ने कोर्ट में रोते हुए कहा कि सबसे पहले माइकल ने उसका रेप तब किया जब वह 6 साल की थी. यही नहीं वह उसे यह कहते हुए डराता था कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो उसकी मौत हो जाएगी. लड़की से यही सब कहते हुए उसने अगले 9 सालों तक उसका रेप किया.

लड़की अब 17 साल की हो चुकी है. उसने कोर्ट में कहा, 'वह (माइकल) मुझसे कहता था कि यह हमारा छोटा सा राज है. किसी को इसके बारे में पता नहीं चलना चाहिए. और अगर ऐसा हुआ तो तुम्‍हें उठा लिया जाएगा, तुम मर जाओगी और तुम्‍हारे अंदर शैतानी ताकतें आ जाएंगी.'

48 वर्षीय माइकल पिछले 30 सालों से टीवी शो 'कॉरोनेशन स्‍ट्रीट' में गैराज मकेनिक केविन वेबस्‍टर का किरदार निभा रहे हैं. उन पर यौन शोषण के कुल 12 आरोप लगे हैं. जिनमें 5 रेप, अश्‍लील हरकतों के तीन आरोप, बच्‍ची के साथ सेक्‍शुअल एक्टिविटी के दो आरोप और बच्‍ची को सेक्‍शुअल एक्टिविटी में शामिल करने के दो अन्‍य आरोप शामिल हैं. हालांकि उन्‍होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement

लड़की ने बताया कि एक बार माइकल ने तथाकथित रूप से उसके ऊपर लेटते हुए कहा, 'सब ठीक है, तुम सुरक्षित हो. बस शांत रहो, सो जाओ... मैं तुम्‍हें बुराई से मुक्ति दिला दूंगा.'

अभिनेता पर आरोप है कि उसने इसके बाद बच्‍ची की पायजामा उतारी, टेडी बियर से उसका मुंह ढका और उसी के बेड पर उसका बलात्‍कार करता रहा.

लड़की ने कोर्ट को बताया कि रेप करते हुए वह उससे बातें किया करता था. लड़की के मुताबिक, 'उसने कहा कि मैं सुरक्षित हूं और वह मेरे अंदर की सभी बुराइयों से मुझे आजादी दिला रहा है. मुझे बोलने से रोकने के लिए वह मेरा मुंह टेडी बियर से ढक देता था ताकि मैं सांस तो ले सकूं, लेकिन कुछ कह ना पाऊं.'

जब लड़की प्राइमरी स्‍कूल में पढ़ती थी तब से उसके साथ यह सब हो रहा था और बचपन भर वह इसका शिकार होती रही. आखिरकार जब उसने एक दिन किसी को इसके बारे में बताया तब जाकर यह सिलसिला थमा.

फिलहाल मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही हे. फैसला सुनाने से पहले आठ महिलाओं और चार पुरुष जजों वाली बेंच दो हफ्तों तक इस मामले की सुनवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement