अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा है कि दो दक्षिण एशियाई पड़ोसियों भारत और पाकिस्तान के एक साथ मिलकर काम किए बिना क्षेत्र में स्थिरता नहीं होगी.
रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने पेंटागन में कहा, ‘हम भारत और पाकिस्तान, अफगानिस्तान की भी बात करें. तो इनके बिना क्षेत्र में कभी भी असली स्थिरता हासिल नहीं कर पाएंगे. भारत और पाकिस्तान को आतंकवाद की चुनौती समेत कई साझा चुनौतियों का मिलकर सामना करना होगा.’
पेनेटा ने कहा कि उन्होंने हमेशा दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों पर जोर दिया है.
उन्होंने कहा, ‘इस क्षेत्र में मैंने हमेशा जिस बात पर जोर देने का प्रयास किया है, वह है भारत और पाकिस्तान द्वारा उन मुद्दों से एकजुट होकर लड़ने की जरूरत, जिनका वह सामना कर रहे हैं.’
पेनेटा जून में भारत की यात्रा पर आए थे और उस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान में भारत की महत्ती भूमिका को रेखांकित किया था.
ओबामा प्रशासन भी नई दिल्ली और इस्लामाबाद द्वारा अपने द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना कर चुका है.