पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति 'सैन्य तानाशाह' परवेज मुशर्रफ ने बुधवार को घोषणा की कि वे चित्राल से आगामी आम चुनाव लड़ेंगे. यह निर्वाचन क्षेत्र खबर पख्तूनख्वा प्रांत में है. मुशरर्फ पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित हैं.
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार 69 वर्षीय मुशर्रफ ने दुबई से वीडियो लिंक के जरिए चित्राल के कबायली सरदारों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.
पाकिस्तान पर 1999 से 2008 के बीच शासन करने वाले पूर्व राष्ट्रपति ने ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी का गठन किया है और देश में चुनाव लड़ने के लिए अपना स्व. निर्वासन खत्म करने का संकल्प जताया.