पाकिस्तान की किशोरी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने दुनियाभर के लोगों को उनकी प्रेरणा और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने वाली मलाला को तालिबान ने हमला करके घायल कर दिया था.
15 वर्षीय मलाला का बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल ने शुक्रवार को मलाला की एक फोटो जारी की जिसमें वह बैठकर एक पुस्तक पढ़ रही हैं. मलाला के पिता, मां और दो भाई दिन में दो बार उनसे मिलते हैं.
मलाला के 15 अक्टूबर को बर्मिंघम में आने के बाद से उन्हें हजारों उपहार, कार्ड और समर्थन संदेश मिले हैं. सात हजार से अधिक लोगों ने अस्पताल के संदेश पट पर उसके लिए संदेश लिखे.
हमले के एक महीने बाद मलाला के पिता जियाउददीन यूसुफजई ने उसकी ओर से संदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि वह अपने जीवन और मजबूत बने रहने में मदद करने के लिए शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहती हैं.
मलाला के पिता ने ‘यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स बर्मिंघम एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट’ द्वारा जारी बयान में कहा, ‘वह चाहती है कि मैं सबको यह बताऊं कि वह दुनियाभर के उन पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की एहसानमंद हैं जो उसे स्वस्थ देखना चाहते हैं.’