scorecardresearch
 

कुवैत में पंजाब के 25 मजदूर गिरफ्तार, मिस्र के दो नागरिकों की हत्या का आरोप

कुवैत में 25 भारतीय मजदूरों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इन मजदूरों पर मिस्र के 2 नागरिकों की हत्या का आरोप है.

Advertisement
X
झगड़े के बाद बिगड़ा मामला
झगड़े के बाद बिगड़ा मामला

कुवैत में 25 भारतीय मजदूरों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इन मजदूरों पर मिस्र के 2 नागरिकों की हत्या का आरोप है.

दरअसल, भारतीय मजदूरों का झगड़ा मिस्र के मजदूरों से हो गया था. इस टकराव में मिस्र के दो मजदूरों की मौत हो गई, जिसके बाद कुवैत पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. मजदूरों का कहना है कि पुलिस उन्हें भोजन तक नहीं दे रही है और न ही बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा रही है.

गिरफ्तार किए गए सभी मजदूर पंजाब के रहने वाले हैं. विदेश मंत्रालय का कहना है कि हालात पर उसकी पूरी नजर है और इस मामले में दूतावास से संपर्क साधा गया है.

Advertisement
Advertisement