विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि अमेरिका में तूफान हार्वे के चलते यूनिवर्सटिी ऑफ यूस्टन के परिसर में बाढ़ का पानी भरने से कम से कम 200 भारतीय छात्र फंस गए हैं. मंत्री ने कहा कि दो भारतीय छात्र- शालिनी और निखिल भाटिया गहन चिकित्सा कक्ष आईसीयू में भर्ती कराए गए हैं और वाणिज्य महादूत मदद उपलब्ध कराने के लिए उन तक पहुंच रहे हैं. छात्रों के बारे में अधिक ब्योरे की प्रतीक्षा है. उन्होंने ट्वीट किया, एवाणिज्य महादूत यूस्टन ने सूचना दी है कि यूनिवर्सटिी ऑफ यूस्टन में 200 भारतीय छात्र फंसे हैं. वे गर्दन तक गहरे पानी में घिरे हैं.
Indian students Shalini and Nikhil Bhatia are in ICU. We are ensuring that their relatives reach there at the earliest. /4
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 28, 2017
सुषमा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भारतीय पक्ष ने भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास किए, लेकिन अमेरिकी तटरक्षकों ने उन्हें अनुमति नहीं दी क्योंकि राहत अभियान के लिए नौकाओं की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय सुनिश्चित कर रहा है कि अस्पताल में भर्ती छात्रों के रिश्तेदार जल्द से जल्द वहां पहुंचें. मंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि यूस्टन में हमारे वाणिज्य महादूत श्री अनुपम राय राहत अभियान की व्यवस्था में लगे हैं.
इसे भी पढ़े :- एक मां का दर्द, कहा- नहीं करूंगी राष्ट्रपति ट्रंप से कोई बात
बता दें कि हार्वे पिछले 13 साल में अमेरिका का सबसे भीषण तूफान है जिसने रविवार टेक्सास में काफी तबाही मचाई जिसकी वजह से क्षेत्र में भारी बारिश हुई और कम से कम पांच लोगों की जान चली गई हैं.