14 अगस्त को भारत और पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट गए थे. पाकिस्तान से हिंदुस्तान और हिंदुस्तान से पाकिस्तान आने वालों के चेहरों से मानो सारे रंग गायब थे. सिर पर पोटली, नंगे पांव, फटेहाल, आंखों में जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा समेटे ये लोग किस हाल में दो वतनों में अपना वजूद तलाश रहे थे.
(फोटो: अपने ही वतन ने किया बेगाना तो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की रिफ्यूजी ट्रेन में बैठकर ऐसे हिंदुस्तान लौटे थे लोग. )