लंबे समय तक सैन्य शासन के साये में रहे और पिछले कई वर्षों से आतंकवाद एवं हिंसा का सामना कर रहे पाकिस्तान में मतदान आज (शनिवार) सुबह शुरू हो गया.
चुनाव प्रचार के दौरान तालिबान की हिंसा में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं. शनिवार सुबह करीब सवा 11 बजे अवामी नेशनल पार्टी के ऑफिस के पास ब्लास्ट हुआ और पांच लोगों की मौत हो गई. शुक्रवार को तालिबान ने चुनाव के दिन धमाकों की धमकी दी थी.
पूरे पाकिस्तान में आम चुनाव-2013 के लिए मतदान शुरू हो चुका है. पाकिस्तानी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अगले पांच साल के लिए प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. मतदान आरंभ होने से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं.
इसी साल मार्च में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेतृत्व वाली सरकार के पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 11 मई को चुनाव कराने का ऐलान हुआ था. पूरे देश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित किया जा सके.
पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं, लेकिन यहां के संविधान के मुताबिक 272 सीटों पर ही प्रत्यक्ष चुनाव होता है और 60 सीटें महिलाओं तथा 10 सीटें अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित होती हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आने की संभावना जताई जा रही है. धार्मिक, राष्ट्रवादी और दक्षिणपंथी संगठनों को साथ लाने पर सफल रहने की स्थिति में शरीफ तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
क्रिकेट की पिच से सियासत के मैदान में उतरे इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने लोगों के बीच जगह बनाई है. खासकर पंजाब प्रांत में इमरान की पार्टी का जनाधार बढ़ा है. इस प्रांत में नेशनल एसेंबली की 147 सीटें हैं. चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में इमरान की पार्टी के दूसरे नंबर पर रहने की उम्मीद जताई गई है.
कुछ जानकारों का मानना है कि चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती इमरान खान को सहानुभूति में कुछ और मत हासिल हो सकते हैं. इमरान चुनावी सभा के दौरान मंच पर चढ़ते वक्त गिरने से घायल हो गए थे.
पाकिस्तान में इस बार के चुनाव में 8.6 करोड़ से अधिक पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. संसदीय चुनाव के लिए कुल 4,670 उम्मीदवार हैं, जबकि चार प्रांतों की एसेंबलियों के लिए करीब 11,000 उम्मीदवार अपनी किस्मता आजमा रहे हैं.
पंजाब, सिंध, खबर पख्तूनख्वाह और बलूचिस्तान में प्रांतीय एसेंबलियों के चुनाव हो रहे हैं.
पाकिस्तान की तारीख में यह पहला मौका होगा जब चुनाव के जरिए सत्ता का
हस्तांतरण एक लोकतांत्रिक सरकार से दूसरी लोकतांत्रिक सरकार के हाथों में
होगा. आज शाम मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी.