scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

कौन सा काला जादू कर दिया? इमरान की तीसरी पत्नी पर तंज

कौन सा काला जादू कर दिया? इमरान की तीसरी पत्नी पर पहली बीवी का तंज
  • 1/7
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने ट्विटर पर अपने पति को लेकर एक फनी मीम शेयर किया. इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा के इस ट्वीट ने लोगों को हैरानी में डाल दिया क्योंकि वह अपने पति से जुड़े किसी भी मामले पर प्रतिक्रिया देने से बचती हैं.

कौन सा काला जादू कर दिया? इमरान की तीसरी पत्नी पर पहली बीवी का तंज
  • 2/7
दरअसल, जेमिमा ने एक लॉलीवुड पोस्टर शेयर किया जिसमें उन्हें, इमरान खान और उनकी तीसरी बीवी बुशरा शेख को दिखाया गया था. इस पोस्टर में कैप्शन लिखा था, तुमने कौन सा काला जादू कर दिया? इस कैप्शन का इशारा इमरान खान की तीसरी बीवी बुशरा की तरफ था.
कौन सा काला जादू कर दिया? इमरान की तीसरी पत्नी पर पहली बीवी का तंज
  • 3/7
इसके बाद जेमिमा ने एक और ट्वीट किया और कहा कि वह किसी को अपमानित नहीं करना चाहती हैं लेकिन उन्हें फंकी ट्रक आर्ट वाले लॉलीवुड पोस्टर पसंद हैं.

Advertisement
कौन सा काला जादू कर दिया? इमरान की तीसरी पत्नी पर पहली बीवी का तंज
  • 4/7
जेमिमा ने कहा कि दूसरे लोगों की तरह उन्हें भी पोस्टर फनी लगा. शायद वह पहले ही इमरान खान के समर्थकों द्वारा ट्रोल होने के खतरे को भांप गई थीं.
कौन सा काला जादू कर दिया? इमरान की तीसरी पत्नी पर पहली बीवी का तंज
  • 5/7
जेमिमा की पाकिस्तान में आज भी अच्छी फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें भाभी कहकर बुलाते हैं. इससे पहले एक फैन ने उनसे पूछ लिया था कि क्या वह इमरान खान को मिस करती हैं और क्या वह कभी अपने पूर्व पति के लिए बुरी तरह रोई हैं. जेमिमा ने इस सवाल को 'Wow' का एक्सप्रेशन देकर टाल दिया था.
कौन सा काला जादू कर दिया? इमरान की तीसरी पत्नी पर पहली बीवी का तंज
  • 6/7
जेमिमा और इमरान खान की शादी 1995 में हुई थी और 2004 में दोनों अलग हो गए थे. इमरान खान और जेमिमा के कासिम और सुलेमान नाम के दो बेटे भी हैं.
कौन सा काला जादू कर दिया? इमरान की तीसरी पत्नी पर पहली बीवी का तंज
  • 7/7
इमरान खान और जेमिमा गोल्डस्मिथ की जोड़ी पाकिस्तान में बेहद लोकप्रिय थी और रेहम खान के साथ दूसरी शादी टूटने के बाद फैंस एक बार फिर दोनों के साथ आने की उम्मीद करने लगे थे. हालांकि, इमरान खान ने बुशरा मानेका से तीसरी शादी रचा ली. बुशरा अक्सर बुर्के में नजर आती हैं.
Advertisement
Advertisement