अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा पत्नी मिशेल ओबामा को सरेआम किस करना चर्चा का विषय बना हुआ है.
बास्केटबाल मैच के लिए जुटे दर्शकों की ओर से शोरशराबे तथा ‘चार साल और’ के नारों के बीच ओबामा दंपति ने सार्वजनिक रूप से एक दूसरे का 'किस' किया.
राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने वेरिजोन सेंटर के ‘किस कैम’ में सोमवार रात एक दूसरे को 'किस' किया.
सीएनएन ने खबर दी कि अमेरिकी प्रथम दंपति यूएसए नेशनल टीम बनाम ब्राजील का बास्केटबाल मैच देखने गये थे.
बराक ओबामा और मिशेल ओबामा का इस 'किस' ने काफी सुर्खियां बटोरीं.
ओलंपिक के पुरुष बास्केटबॉल के प्रदर्शनी मैच में जब अमेरिका की टीम ब्राजील से भिड़ी तो मैच देखने राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल भी पहुंचीं.
खुद ओबामा भी उन्हें देखकर हैरान थे लेकिन वाकया और मजेदार तब हुआ जब राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से उन्हें 'किस' किया.
बराक ओबामा को बास्केटबॉल बेहद पसंद है और अपने स्कूल के दिनों में वो हाईस्कूल बास्केटबॉल टीम का हिस्सा रहे हैं.
टीम की परफॉरमेंस देख मिशेल का जोश देखते ही बनता था.
अमेरिका की टीम यहां 80-69 से विजयी रही. टीम की परफॉरमेंस देख मिशेल का जोश देखते ही बनता था.