scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

भारत ने नेपाल के साथ बांग्लादेश को भी दिया झटका, उठाया ये कदम

भारत ने नेपाल के साथ बांग्लादेश को भी दिया झटका, उठाया ये कदम
  • 1/9
भारत ने नेपाल और बांग्लादेश को तगड़ा झटका दिया है. भारत ने इन देशों से तीन लाख टन से ज्यादा रिफाइन्ड पाम ऑयल के आयात की मंजूरी रद्द कर दी है. दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार समझौते (साफ्टा) के तहत, नेपाल और बांग्लादेश को भारत को पाम ऑयल बेचने के लिए आयात शुल्क नहीं चुकाना पड़ता है.
भारत ने नेपाल के साथ बांग्लादेश को भी दिया झटका, उठाया ये कदम
  • 2/9
हालांकि, दक्षिण एशियाई मुक्त व्यापार समझौते (साफ्टा) की जरूरी शर्त के मुताबिक दोनों देश खुद पाम ऑयल का उत्पादन नहीं करते हैं जिसकी वजह से भारत ने आयात को रद्द करने जैसा सख्त कदम उठाया है.
भारत ने नेपाल के साथ बांग्लादेश को भी दिया झटका, उठाया ये कदम
  • 3/9
नेपाल और बांग्लादेश से पाम ऑयल, मसाले और टायर समेत कई वस्तुओं पर आयात शुल्क नहीं लगता है लेकिन इसमें साफ्टा के कई प्रावधानों का दुरुपयोग किया जा रहा था. आयात में गड़बड़ी ये है कि ये देश खुद इन चीजों का उत्पादन नहीं करते हैं. कुछ लालची आयातक और व्यापारी अपने सामान को इन देशों के जरिए भारत को बेचने की कोशिश करते हैं ताकि मुक्त व्यापार समझौते के तहत इन देशों को आयात शुल्क में मिलने वाली छूट हासिल कर सकें.
Advertisement
भारत ने नेपाल के साथ बांग्लादेश को भी दिया झटका, उठाया ये कदम
  • 4/9
साफ्टा समझौते में शामिल कई देशों में दूसरी जगहों से आए सामान पर बहुत ही कम आयात शुल्क या बिना किसी शुल्क के आयात लिया जाता है.
भारत ने नेपाल के साथ बांग्लादेश को भी दिया झटका, उठाया ये कदम
  • 5/9
भारतीय कारोबारी बी वी मेहता ने रॉयटर्स एजेंसी को बताया, "इतने सालों से नेपाल और बांग्लादेश से उत्पादन के स्रोत के नियम का उल्लंघन करते हुए पाम ऑयल का आयात जारी था. नियम के मुताबिक, जहां से निर्यात किया जा रहा है, उसी देश में सामान का उत्पादन भी होना चाहिए. आखिरकार केंद्र सरकार ने इस तरह के आयात पर नकेल कसने का कदम उठा ही लिया."
भारत ने नेपाल के साथ बांग्लादेश को भी दिया झटका, उठाया ये कदम
  • 6/9
इन देशों से पाम ऑयल आयात करने के लिए अधिकृत 39 लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. इनमें से ज्यादातर लाइसेंस पश्चिम बंगाल और बिहार के आयातकों के हैं. इन परमिट के जरिए सबसे ज्यादा आयात नेपाल से ही होना था. तीन लाख टन पाम ऑयल में से 2.93 लाख टन नेपाल से और 12,000 टन पाम ऑयल का आयात बांग्लादेश से किया जाना था.

भारत ने नेपाल के साथ बांग्लादेश को भी दिया झटका, उठाया ये कदम
  • 7/9
केंद्र सरकार रिफाइन्ड कुकिंग ऑयल के आयात को भी हतोत्साहित करना चाहती है ताकि घरेलू रिफाइनरियों को अपनी क्षमता बढ़ाने का मौका मिल सके. जनवरी महीने में सरकार ने पाम आयल के आयात को प्रतिबंधित सूची में डाल दिया था. इस कदम के बाद पाम ऑयल के आयात के लिए डीजीएफटी (डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड) की मंजूरी लेना अनिवार्य कर दिया गया था. फरवरी महीने में सरकार ने कच्चे पाम ऑयल पर 44 फीसदी आयात शुल्क और रिफाइन्ड ऑयल पर आयात शुल्क 54 फीसदी कर दिया था.

भारत ने नेपाल के साथ बांग्लादेश को भी दिया झटका, उठाया ये कदम
  • 8/9
एसईए डेटा के मुताबिक, आरडीबी पाम ऑयल के आयात में नवंबर से अप्रैल महीने के बीच 70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जबकि इसी अवधि में कच्चा पाम ऑयल और पाम कर्नेल ऑयल के आयात में भी 14 फीसदी की कमी आई. विश्लेषकों का मानना है कि रिफाइन्ड पाम ऑयल के आयात में आई कमी के पीछे भारत और मलेशिया के संबंधों में आई दरार भी है. भारत मलेशिया से बड़े पैमाने पर रिफाइन्ड ऑयल का आयात करता था लेकिन अनुच्छेद 370 पर मलेशिया के रुख ने व्यापार को भी प्रभावित किया.

भारत ने नेपाल के साथ बांग्लादेश को भी दिया झटका, उठाया ये कदम
  • 9/9
भारत के नेपाल और बांग्लादेश से पाम ऑयल के आयात को रद्द करने के फैसले पर भारतीय उद्योगों ने खुशी जताई है. इंडस्ट्री का कहना है कि लंबे वक्त से मुक्त व्यापार समझौते के उल्लंघन को देखते हुए ये कदम बेहद जरूरी था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement