scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

WEF में योग का डंका, सुबह-शाम आसन कराएंगे बाबा रामदेव के शिष्य

WEF में योग का डंका, सुबह-शाम आसन कराएंगे बाबा रामदेव के शिष्य
  • 1/7
वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (WEF) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस के लिए रवाना हो चुके हैं. यहां पहली बार दुनिया भर के मेहमान भारतीय व्यंजन का स्वाद चखेंगे. साथ ही उन्हें रोजाना योग सत्र में शामिल होने का मौक मिलेगा. पीएम मोदी के साथ जा रहे प्रतिनिधिमंडल में दो योग गुरु भी जा रहे हैं. इसके लिए बाबा रामदेव के दो शिष्यों को चुना गया है.
WEF में योग का डंका, सुबह-शाम आसन कराएंगे बाबा रामदेव के शिष्य
  • 2/7
ये दोनों योग गुरु फोरम के सेशन में शामिल तमाम देशों के प्रतिनिधियों को योगा सिखाएंगे.

WEF में योग का डंका, सुबह-शाम आसन कराएंगे बाबा रामदेव के शिष्य
  • 3/7
बाबा रामदेव ने बताया कि कहा कि WEF में पहली बार योग का आयोजन किया जाएगा. हमारे दो योगाचार्य रविवार को दावोस के लिए रवाना हो रहे हैं, और वे वहां पर योग के दो सेशन लेंगे, जो कि सुबह और शाम को आयोजित होंगे.
Advertisement
WEF में योग का डंका, सुबह-शाम आसन कराएंगे बाबा रामदेव के शिष्य
  • 4/7
आपको बता दें कि इस सालाना बैठक में 60 देशों के प्रमुखों समेत 350 राजनीतिज्ञ हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में दुनिया की महत्वपूर्ण कंपनियों के मुख्य CEO समेत तथा विभिन्न क्षेत्रों से करीब 3,000 नेता भाग लेंगे.
WEF में योग का डंका, सुबह-शाम आसन कराएंगे बाबा रामदेव के शिष्य
  • 5/7
ऐसा बीस साल बाद होगा, जब कोई भारतीय पीएम इस कार्यक्रम में हिस्सा लेगा.

WEF में योग का डंका, सुबह-शाम आसन कराएंगे बाबा रामदेव के शिष्य
  • 6/7
इससे पहले, 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह अपने कार्यकाल के दौरान इस फॉरम में नहीं गए थे.
WEF में योग का डंका, सुबह-शाम आसन कराएंगे बाबा रामदेव के शिष्य
  • 7/7
वहीं बैठक से पहले ही भारी बर्फबारी से दावोस की सड़कें बर्फ की चादर से ढक गई हैं. बता दें कि दावोस में रविवार रात से ही भारी बर्फबारी हो रही है. तापमान -2 डिग्री दर्ज किया गया है. इस बर्फबारी के चलते ट्रेन यातायात भी प्रभावित हो रहा है.

Advertisement
Advertisement