scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

भारत के लिए इस मुश्किल घड़ी में अमेरिकी उपराष्ट्रपति क्या बोलीं?

Kamala Harris corona crisis
  • 1/11

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भारत के हालात दिल दहला देने वाली स्थिति से कम नहीं हैं. कहा कि भारत की मदद करना अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है. उप राष्ट्रपति ने अमेरिका की तरफ से भारत को भेजी गई मदद के बारे में जानकारी दी. उन्होंने भारत में जानलेवा वायरस से जान गंवाने लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की. 

(फोटो-AP)

 Kamala Harris corona crisis
  • 2/11

बाइडन प्रशासन ने भारत को कोरोना संकट से निपटने के लिए 100 मिलियन डॉलर की मदद भेजी है, उसके बाद कमला हैरिस ने पहली बार भारत की स्थिति के बारे में बात की है जिनकी मां भारत से थीं. अमेरिका ने भारत के लिए ऑक्सीजन के सिलेंडर, N-95 मास्क और रेमेडिसविर भेजे हैं.

(फोटो-AP) 

Kamala Harris corona crisis
  • 3/11

बाइडन प्रशासन ने भारत और दक्षिण अफ्रीका को कोरोना वैक्सीन पर बौद्धिक संपदा अधिकार को लेकर छूट देने का समर्थन का भी ऐलान किया है ताकि सभी तक टीका की पहुंच मुमकिन हो सके.

(फोटो-Getty Images)

Advertisement
Kamala Harris corona crisis
  • 4/11

एक वीडियो मैसेज में कमला हैरिस ने कहा, 'जैसा कि आप में से कई लोग जानते हैं, मेरे परिवार की पीढ़ियां भारत से आती हैं. मेरी मां का जन्म और पालन-पोषण भारत में हुआ, और मेरे परिवार के कई सदस्य हैं जो आज भी भारत में रहते हैं.' कमला हैरिस ने यह बात अमेरिकी विदेश मंत्रालय और भारतीय प्रवासियों की मदद को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में कही. 

(फोटो-AP)
 

Kamala Harris corona crisis
  • 5/11

कमला हैरिस की दिवंगत मां श्यामला गोपालन हैरिस भारत से थीं और उनके कई रिश्तेदार अब भी भारत में रहते हैं. इनमें उनकी चाची जिन्हें तमिल में "चिटिस" कहते हैं, वो भी शामिल हैं. कमला हैरिस ने पिछले साल एक भाषण के दौरान तमिल में अपनी चाची का जिक्र किया था. कमला हैरिस के पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका के रहने वाले हैं. 

(फोटो-Getty Images)

Kamala Harris corona crisis
  • 6/11

कमला हैरिस ने कहा, 'अमेरिका के लिए भारत की मदद करना अहम है. भारत में कोविड-19 का संक्रमण और उससे होने वाली मौतों में उछाल दिल दहला देने वाली घटना से कम नहीं है.'

(फोटो-PTI)

Kamala Harris corona crisis
  • 7/11

उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने 26 अप्रैल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई फोन पर बात और फिर मदद के ऐलान के बारे में जानकारी दी. कमला हैरिस ने बताया कि इसके बाद अमेरिका के सैन्यकर्मी और आम नागरिकों ने भारत को मदद पहुंचाने के लिए काम करना शुरू कर दिया.

(फोटो-AP)

Kamala Harris corona crisis
  • 8/11

कमला हैरिस पहली महिला, अफ्रीकी-अमेरिकी, एशियाई-मूल की अमेरिका की पहली उपराष्ट्रपति हैं. वह जो बाइडन की काफी करीबी मानी जाती हैं. वह अमेरिका में बड़ी जिम्मेदारियों को संभाल रही हैं. जो बाइडन खुद बराक ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रहे हैं. 

(फोटो-Getty Images)

Kamala Harris corona crisis
  • 9/11

कमला हैरिस ने अमेरिका की तरफ से भारत को मुहैया कराई जाने वाली मदद का ब्यौरा भी दिया और अधिक मदद मुहैया कराये जाने का आश्वासन भी दिया. 
(फाइल फोटो-PTI)

Advertisement
Kamala Harris corona crisis
  • 10/11

भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए वैक्सीन के फॉर्मूले से इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स की बाध्यता खत्म करने को लेकर अमेरिकी समर्थन को साहसी कदम करार दिया. कमला हैरिस ने कहा कि भारत और अन्य देशों में लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन मिले, इसके लिए हमने कदम उठाए हैं. 

(फोटो-AP)

Kamala Harris corona crisis
  • 11/11

कमला हैरिस ने कहा कि पिछले साल कोरोना के मुश्किल समय में भारत ने अमेरिका की मदद की थी, और आज, हम भारत की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मदद करने को दृढ़ हैं. उन्होंने कहा, 'हम एशियाई क्वाड के सदस्यों के रूप में भारत के दोस्तों के रूप में ऐसा कर रहे हैं.'

(फोटो-AP) 
 

Advertisement
Advertisement