सोमवार को अमेरिका के बोस्टन में दोहरा ब्लास्ट हुआ. यह ब्लास्ट बोस्टन मैराथन के दौरान हुआ. इस ब्लास्ट में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. बोस्टन शहर में एक तीसरा विस्फोट भी हुआ है. यह तीसरा विस्फोट शहर के जॉन एफ केनेडी लाइब्रेरी के पास हुआ है.
अमेरिका के बोस्टन मैराथन स्थल पर हुये दो विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गयी और 80 लोग घायल हो गये.
इस दौड़ में भाग लेने वाले करीब 27 हजार धावक सीमा रेखा लाइन को पार कर चुके थे जिसके दो घंटे से अधिक समय बाद ये विस्फोट हुये.
बोस्टन पुलिस ने बताया, ‘फिनिश लाइन के पास हुये धमाकों में दो लोगों की मौत हो गयी.’
शुरू के दो ब्लास्ट भारत के समय के हिसाब से मंगलवार रात 12 बजकर 20 मिनट पर हुआ वहीं तीसरा ब्लास्ट एक घंटे बाद करीब 1 बजकर 20 मिनट पर हुआ.
इस धमाके के राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि यह धमाके किसने किए हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जिस किसी ने भी यह किया है उसे अमेरिका ढूंढ़ निकालेगा.
ओबामा का कहना था कि किसी को कोई नतीजा नहीं निकालना चाहिए जब तक कि हमारे पास सारे तथ्य न आ जाएं.
लेकिन किसी को भी कोई ग़लतफ़हमी नहीं होनी चाहिए. हमलोग इसकी जड़ तक जाएंगे और खोज निकालेंगे कि ये किसने और क्यों किए हैं.
बॉस्टन मैराथन अमेरिका के सबसे बड़े खेल आयोजनों से एक है और इस घटना से लोग घबराए हुए बताए जा रहे हैं.
इस मैराथन में पूरे अमेरिका और 90 देशों से आए लगभग 28000 लोगों ने हिस्सा लिया था. मैराथन के रास्ते में लगभग पांच लाख लोगों ने इसे देखा था.
धमाकों के तुरंत बाद घायलों को पास लगे टेंट के भीतर ले जाया गया जिसका इस्तेमाल धावक सुस्ताने के लिए करते हैं.