scorecardresearch
 

'मेरी बेटी को रेप और मर्डर की धमकियां...', आजतक से बोले शर्मिष्ठा पनोली के पिता

शर्मिष्ठा के पिता ने कहा कि जिस दिन पुलिस अदालत से गिरफ्तारी वारंट लेने गई, मैं खुद कोलकाता पुलिस के साथ बैठा था. इसके बावजूद उन्होंने दावा किया कि हमारा परिवार फरार है. यह सरासर गलत है.

Advertisement
X
शर्मिष्ठा के पिता पृथ्वीराज पनोली ने आजतक से खास बातचीत की
शर्मिष्ठा के पिता पृथ्वीराज पनोली ने आजतक से खास बातचीत की

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली की जमानत याचिका पर कलकत्ता हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. वहीं शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता पृथ्वीराज पनोली ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. आजतक से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम कोलकाता पुलिस के लगातार संपर्क में हैं. साथ ही उन्होंने कोलकाता पुलिस के उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि शर्मिष्ठा का परिवार गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार था.

शर्मिष्ठा के पिता ने कहा कि जिस दिन पुलिस अदालत से गिरफ्तारी वारंट लेने गई, मैं खुद कोलकाता पुलिस के साथ बैठा था. इसके बावजूद उन्होंने दावा किया कि हमारा परिवार फरार है. यह सरासर गलत है. 

शर्मिष्ठा पनोली के पिता ने कहा कि मेरी बेटी को रेप और मर्डर की धमकियां मिल रही थीं. मैंने उसे ढूंढने के लिए कोलकाता पुलिस से संपर्क किया और सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी, लेकिन इसके जवाब में पुलिस ने उन्हें और उनके परिवार को फरार बताया. 

ये भी पढ़ें- 'अभिव्यक्ति की आजादी है, लेकिन धार्मिक भावनाओं...', शर्मिष्ठा पनोली की याचिका पर सुनवाई के दौरान कोलकाता हाईकोर्ट की टिप्पणी

क्या था मामला?

पुणे की एक 22 वर्षीय लॉ स्टूडेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शर्मिष्ठा पनोली को कोलकाता पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित एक वीडियो में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां करने के मामले में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. हालांकि, मामले को बढ़ता देख शर्मिष्ठा ने पहले ही बिना शर्त के माफी मांग ली थी. 

Advertisement

शर्मिष्ठा ने अपनी वीडियो में उन अभिनेताओं की आलोचना की थी. जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी. वह कथित तौर पर एक यूजर को जवाब दे रही थीं, जिसने पूछा था कि भारत ने बिना किसी कारण के पाकिस्तान पर गोलीबारी क्यों की. शर्मिष्ठा ने अपनी वीडियो में कथित तौर पर अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था. 

ये भी पढ़ें- शर्मिष्ठा पनोली पर केस करने वाले वजाहत खान के पीछे क्यों लगी पुलिस? कोलकाता से लेकर असम में केस

AIMIM नेता ने की थी गिरफ्तारी की मांग

वहीं, 14 मई को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने एक्स पर शर्मिष्ठा पनोली के वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि शर्मिष्ठा ने इस्लाम का अपमान किया है और उनकी टिप्पणी सांप्रदायिक विद्वेष को बढ़ावा देती है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को टैग किया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement