बाढ़, बारिश, नदियों में ऊफान, चट्टानों का खिसकना, भूस्खलन... पिछले कुछ दिनों में पानी ने इतनी तबाही मचाई है कि क्या ही कहा जाए. लगातार मूसलाधार बारिश से पहाड़ों और मैदानों में हालात बेहाल हैं. पहाड़ों पर बारिश से नदियां ऊफान पर है.