बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती रविवार को अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. हर साल की तरह इस बार भी मायावती अपने जन्मदिन पर अपने सियासी सफर पर को एक किताब लॉन्च कर रही हैं. मायावती के इस सफरनामा का नाम है 'मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा।' इस मौके पर क्या बोलीं बसपा प्रमुख, देखें ये वीडियो.