उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के कर्मचारी निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं, यद्यपि 29 तारीख को प्रस्तावित कार्य बहिष्कार फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सहसंयोजक पी.के. दीक्षित ने आरोप लगाया है कि विद्युत मंत्री और पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन का गठजोड़ है जो घोटाले कर रहा है, जिसे मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया है; उन्होंने कहा, "इन लोगों का जो घोटाले का जो गठजोड़ है अभी इसको मुख्यमंत्री जी की नालेज में लाना है." देखें...