रामनगरी में भव्य दीपोत्सव के लिए तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. दीपोत्सव के आठवें संस्करण को पहले से ज्यादा भव्य और दिव्य बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. धर्म नगरी को त्रेता युग की तरह सजाया जा रहा है. इससे लोग श्रीराम के समय की पवित्रता और आध्यात्मिकता का अनुभव कर सकेंगे. राम की पैड़ी पर लाखों दीये जलाए जाएंगे. इसके लिए स्थान को और बढ़ाया जा रहा है. इस बार भी गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने की तैयारी है.