पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 23 फरवरी को दो दिवसीय दौरा करने जा रहे हैं. यह कई मायनों में खास माना जा रहा है. दरअसल, अब किसी भी समय लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है.बतौर प्रधानमंत्री और वाराणसी सांसद के दूसरे कार्यकाल में यह उनका अंतिम दौरा माना जा रहा है. पीएम मोदी लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.