22 साल बाद जो शख्श अपने घर पहुंचा था, वह बेटा नहीं, बल्कि ठग है. उसका असली नाम नफीस है, जो कि बेटा बनकर कई लोगों को चूना लगा चुका है. एक वीडियो वायरल होने के बाद ठग नफीस के इस जालसाजी का खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस ने ठग नफीस को गिरफ्तार भी कर लिया है.