छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. बीजेपी त्रिपुरा की दो सीटों पर बड़ी जीत हासिल कर चुकी है. घोसी सीट पर भी सपा ने अपनी जीत का ऐलान कर दिया है. इन उपचुनावों को विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, जिसका आगामी राज्य विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों पर प्रभाव पड़ने की संभावना भी है.लेकिन जिस तरह के नतीजे आये उनसे एक सवाल खड़ा होता है कि आखिर BJP के हारने की क्या हो सकती है बड़ी वजह?