भोलेनाथ की नगरी काशी में देव दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जिसकी रिपोर्टिंग आजतक के संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव ने दशाश्वमेध घाट से की. इस अवसर पर भव्य गंगा आरती, लेजर शो और अद्भुत आतिशबाजी का आयोजन हुआ. पौराणिक कथा के अनुसार, 'त्रिपुरासुर का भोलेनाथ ने वध किया और उसके बाद से इस देव दीपावली को मनाया जाता है'.