नोएडा के सूरजपुर में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में दो युवकों ने एक व्यक्ति पर बैट से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, ज़ोन-1, हिर्देश कथेरिया ने बताया कि 32 वर्षीय मनीष सूरजपुर में आरओ प्लांट चलाते थे. वे सोमवार शाम को क्रिकेट ग्राउंड के पास से गुजर रहे थे. खेल के दौरान एक गेंद मनीष को लग गई.
जब मनीष ने इसका विरोध किया, तो शिवम और मनीष नाम के दो युवकों ने उन पर बैट से हमला कर दिया. घायल मनीष खुद को बचाने के लिए एक पुराने खंडहर में छिप गए, जबकि आरोपी वहां से भाग निकले.
परिवार वालों ने मनीष को रातभर ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिले. मंगलवार सुबह वह खंडहर में खून से लथपथ हालत में मिले. पुलिस पहुंची तो उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.