उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले एक युवक के शरीर से यूट्रस और ओवरी मिला है, जिन्हें सर्जरी के बाद निकाल दिया गया है. युवक के शरीर से यूट्रस और ओवरी मिलने से डॉक्टर भी हैरान रह गए. उसकी अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में भी ऐसा कुछ नहीं था, उसमें सिर्फ हर्निया बढ़ा हुआ बताया गया था और युवक उसी का ऑपरेशन कराने के लिए आया था.
गोरखपुर का रहने वाला राजगीर मिस्त्री अपने पेट दर्द और उल्टी से काफी परेशान था. 46 वर्षीय मिस्री ने अपने आस-पास के डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन ठीक होने के बजाय दर्द बढ़ता ही गया. दर्द से परेशान होने के बाद वह अपनी बहन के घर संतकबीरनगर पहुंच गया और वहां अल्ट्रासाउंड कराया तो पता चला कि पेट के निचले हिस्से में शरीर की आंतरिक संरचना में दिक्कत है, जिसकी वजह से पेट में असहाय दर्द हो रहा है यानी कि पेट में हर्निया बन गया है.
अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में हर्निया क्लीयर
ब उसने डॉक्टर को बताया तो उससे कहा गया कि हर्निया का ऑपरेशन करना पड़ेगा. इस बात से डरकर राजगीर मिस्त्री एक प्राइवेट अस्पताल में फ्री हार्निया कैंप में दिखाने पहुंचा. इस कैंप में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया के प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र देव सर्जरी के कैंप में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि इस कैंप में युवक सर्जरी कराने पहुंचा और उसके द्वारा लाई गई अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में हर्निया स्पष्ट तौर पर नजर आ रही थी. इस कैंप में राजगीर मिस्त्री की ओपन सर्जरी भी की गई. इस दौरान पता चला कि पेट की झिल्ली से निकलकर कैनाल तक पहुंचा मांस का लोथड़ा एक अविकसित बच्चेदानी थी और उससे सटा हुआ अंडाशय भी था. यह दोनों ही अविकसित थे. ऑपरेशन के बाद राजगीर मिस्त्री पूरी तरह स्वस्थ है.
युवक में नहीं मिले महिलाओं के लक्षण
डॉ. नरेंद्र देव ने बताया कि यह शरीर की एक विकृती है. उन्होंने ये भी बताया कि इस राजगीर मिस्त्री में महिलाओं जैसे कोई भी गुण नजर नहीं आए. फिलहाल हम लोगों ने इस सफल ऑपरेशन के दौरान इसका वीडियो भी बना लिया है.