गाजियाबाद का बताया जा रहा है वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो शहर की एक गली का है. इसमें नजर आ रहा है कि भारी बारिश हो रही है.
गली में पानी भरा हुआ है. बच्चे पानी में मस्ती कर रहे हैं और इन सबके अलावा जो अलग चीज है वह यह है कि गली में चार-पांच फ्रिज बहते नजर आ रहे हैं. बच्चे पानी में बहते इन फ्रिज के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. वहीं गली में मौजूद लोग भी फ्रिज को देखकर अचंभित होते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के कैला भट्टा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें बारिश के कारण गली में बह रहे फ्रिज नजर आ रहे हैं. बारिश के पानी में बहते नजर आ रहे फ्रिज नईम, अकमल नाम के दुकानदारों के बताए जा रहे हैं. दोनों पुराने फ्रिज खरीदने-बेचने का काम करते हैं. गुरुवार को गाजियाबाद में तेजी बारिश हुई थी. इसके कारण कैला भट्टा इलाके की गलियों में दो फिट तक पानी भर गया था. इसी पानी में यह फ्रिज बह निकले थे.
देखें वीडियो...
दुकानदारों को हुआ नुकसान
बताया जा रहा है कि पानी में बहे फ्रिज ठीक-ठाक कंडीशन में थे. पानी में बहने के कारण पूरी तरह से खराब हो गए हैं. इसके चलते दुकानदारों को नुकसान हुआ है.