उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस की संवेदनहीनता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जो कि शनिवार का एसपी ऑफिस के बाहर का है. इसमें महिला पुलिसकर्मी एक महिला के हाथ-पैर पकड़कर उठाकर ले जाती हुई दिख रही हैं. पुलिसकर्मी उसे सड़क से थाने तक खींचते हुए ले गईं. मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, पिहानी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का उसके पति से काफी समय से विवाद चल रहा है. इसको लेकर शनिवार को महिला एसपी ऑफिस फरियाद लेकर पहुंची. फरियाद देने की बजाय वो एसपी आफिस की दीवार पर चढ़ गई और हंगामा करने लगी. जान देने की भी कोशिश करने लगी. ये देख वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी पहुंचीं.
सड़क पर खींचते हुए ले गईं महिला थाने
इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे दीवार से उतारा. फिर हाथ-पैर पकड़कर सड़क पर खींचते हुए उसे महिला थाने ले गईं. बताया जा रहा है कि इस महिला ने कुछ महीने पहले भी पुलिस क्लब की दीवार पर चढ़कर धोती से फंदा बनाकर जान देने की कोशिश की थी. समय रहते लोगों ने देख लिया था और बचा लिया गया था.
मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि अभी एक वीडियो संज्ञान में आया है. उसमें दिख रही महिला विक्षिप्त है. वो दीवार पर चढ़ गई थी. उसको किसी तरह उतारा गया. फिर पीआरडी की एक महिला कांस्टेबल और पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने महिला की टांग पकड़कर उसे उठाकर ले गईं. इस दौरान महिला गिर गई तो उसे घसीटते हुए ले जाया गया. यह बहुत ही अमानवीय है. संज्ञान लेकर तत्काल विभागीय जांच करके कार्रवाई की जा रही है.