scorecardresearch
 

रेलवे स्टेशन के गेट पर चढ़ा शख्स, बेल्ट से लगाने लगा फांसी, और फिर... खड़े- खड़े वीडियो बनाते रहे लोग

इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन परिसर के बाहर एक शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की. वह बोर्ड के एंगल पर चढ़ गया और उसने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन आखिरी मौके पर ये कोशिश बेकार हो गई क्योंकि बेल्ट टूट जाने से वह नीचे गिर गया.

Advertisement
X
रेलवे स्टेशन के गेट पर चढ़ा शख्स और फांसी लगाने लगा
रेलवे स्टेशन के गेट पर चढ़ा शख्स और फांसी लगाने लगा

उत्तर प्रदेश में इटावा रेलवे स्टेशन के कैंपस के बाहर सरेआम आत्महत्या की कोशिश का डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां 'उत्तर मध्य रेलवे आपका स्वागत करता है' लिखे एंट्री गेट के बोर्ड के एंगल पर एक युवक चढ़ गया और उसने बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. लेकिन आखिरी मौके पर ये कोशिश बेकार हो गई क्योंकि बेल्ट टूट जाने से वह नीचे गिर गया.

इसके बाद उसने हंगामा करते हुए ईंट से अपना सिर फोड़ा और लहूलुहान हो गया. वह लगातार चीखता चिल्लाता रहा. लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की बल्कि लोग मोबाइल से उसका वीडियो बनाते रहे जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है.

जब इस घटनाक्रम की जानकारी जुटाई गई तो एक प्रत्यक्षदर्शी चंद्रवीर मिले. उन्होंने बताया कि एक युवक शराब के नशे में ई-रिक्शा में बैठ कर आया था. उसका ई रिक्शा चालक से झगड़ा हुआ. फिर ई रिक्शा वाला जैसे ही वहां से हटा तो उसे व्यक्ति ने हंगामा शुरू कर दिया. पहले चीखता- चिल्लाता रहा कह रहा था कि मेरा मोबाइल छीन ले गया है, मुझे न्याय चाहिए. इसके बाद वह ऊंचाई पर लगे डिस्प्ले बोर्ड के एंगल पर पेंट की बेल्ट से फांसी लगाने लग. लेकिन वह बेल्ट अचानक से टूट गई तो वह नीचे गिर गया .

Advertisement

उन्होंने बताया कि वह फिर उठा चिल्लाया और एक ईंट उठाकर अपने सिर में मार ली जिससे वह लहूलुहान हो गया. वह उसे ई रिक्शा वाले के झगड़े से पीड़ित था और लगातार अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहा था. लेकिन कोई भी उसकी हरकतों की वजह से रुक नहीं रहा था. सभी तमाशा देख रहे थे. कुछ देर बाद वह वहां से डाकखाने वाली सड़क पर भागता हुआ चला गया, कौन था कहां से आया था यह पता नहीं चल पाया.

जब इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी राम गोपाल शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई भी शिकायत से संबंधित कोई व्यक्ति थाने या पुलिस के पास नहीं आया है.हालांकि, इस तरह की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर मैने भी देखा है. इस वीडियो की जांच पड़ताल और कौन व्यक्ति था इसकी जांच की जा रही है. जैसे ही यह प्रकरण संज्ञान में आया, सच्चाई का पता लगाया जा रहा है, जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement