उन्नाव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हमला कर जान ले ली. मामला उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के गदनखेड़ा का है. यहां संत राम के घर में किराये के मकान में रह रहे अमित कुमार श्रीवास्तव उर्फ पिंटू लाला और उसकी पत्नी रजनी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद के बाद पति ने गाली-गलौज शुरू कर दी और पास में रखे चाकू से पत्नी के गले पर वार कर दिया.
गले पर चाकू लगने से पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. यह देख बच्चा चीखने लगा. बच्चों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़कर पहुंचे तो देखा रजनी खून से लथपथ पड़ी हुई है. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और उसे गंभीर जिला अस्पताल लेकर चले गए. वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी.
दोनों को एक आठ साल का बेटा भी है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है की आरोपी पति को अपनी पत्नी पर किसी और के साथ विवाहेतर संबंध रखने का शक था. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होती थी. बुधवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ और पति ने पत्नी की हत्या कर दी.
वहीं सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस को गदनखेड़ा से झगड़ा के दौरान पत्नी को चाकू से मारकर घायल कर देने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल लेकर चली गई. वहां उसे मृत बताया गया. इसके बाद आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.