scorecardresearch
 

UP: पैसे के लालच में दोस्त बना दुश्मन... युवक का अपहरण, होटल में बंधक बनाकर मांगी फिरौती, खिड़की से कूदकर बचाई जान

कौशांबी में सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती जानलेवा बन गई. युवक आदर्श त्रिपाठी को उसके दोस्तों ने अगवा कर होटल में तीन दिन तक बंधक बनाया और 20 हजार की फिरौती मांगी. युवक ने खिड़की से कूदकर जान बचाई. होटल संचालक की सूचना पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पिस्टल और कार बरामद की गई.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती ने एक युवक को बंधक बनाने की वारदात में बदल दिया. प्रयागराज निवासी आदर्श त्रिपाठी को उसके सोशल मीडिया दोस्त और उसके साथियों ने तीन दिन तक एक होटल में बंधक बनाकर ₹20 हजार की फिरौती मांगी.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित आदर्श त्रिपाठी प्रयागराज के अनापुर मंसूराबाद का निवासी है और हरियाणा में स्वीगी डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है. 30 मई की रात वह प्रयागराज स्टेशन पर उतरा, लेकिन देर रात होने के कारण वह अपने घर नहीं जा सका. इस बीच उसने सोशल मीडिया पर बने दोस्त आयुष शुक्ला से संपर्क किया. आयुष ने उसे मुंडेरा मंडी बुलाया, जहां वह अपने तीन साथियों लक्ष्य सोनी, हिमांशु तिवारी और विभम मिश्र के साथ कार में पहुंचा.

यह भी पढ़ें: कौशांबी: अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स को युवक ने पीटा, कपड़े फाड़े, CCTV में कैद हुई दरिंदगी

चारों ने आदर्श को कार में बैठाकर पहले संगम ले जाकर नहलाया, फिर इधर-उधर घुमाते हुए मंझनपुर कस्बे के एक निजी होटल में ले गए. वहां तीन दिनों तक आदर्श को जबरन बंदी बनाकर रखा और ₹20 हजार की मांग की गई. आरोपियों ने उस पर पिस्टल तानकर अपने परिचितों से पैसे मंगवाने का दबाव डाला.

Advertisement

हालांकि, आदर्श ने सूझबूझ दिखाते हुए होटल की खिड़की से कूदकर किसी तरह जान बचाई. उसकी हरकत देख होटल संचालक को शक हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल, मोबाइल फोन और कार बरामद की है. पूछताछ में मुख्य आरोपी आयुष शुक्ला ने स्वीकार किया कि पैसों के लालच में यह साजिश रची गई थी.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

सदर सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि होटल संचालक की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने युवक को मुक्त कराकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी को जेल भेज दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement