scorecardresearch
 

निकाह में 'छुहारे वाली जंग' आखिर शुरू कैसे हुई? संभल में वायरल वीडियो की असली कहानी

संभल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्ष आपस में कुर्सियों से मारपीट कर रहे हैं. यह वीडियो एक निकाह का बताया जा रहा है, जहां निकाह होने के बाद छुहारे के पैकेट बांटे जा रहे थे. उसी दौरान किसी ने पैकेट लूटने की कोशिश की और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई.

Advertisement
X
संभल में 'छुहारा युद्ध' का वीडियो वायरल
संभल में 'छुहारा युद्ध' का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के संभल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्ष आपस में कुर्सी और बेल्टों से मारपीट कर रहे हैं. यह वीडियो हयातनगर इलाके के एक बैंकट हॉल का बताया जा रहा है. जहां निकाह के छुहारे बांटने के दौरान घराती और बरातियों में विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि जब बरातियों ने छुहारे के पैकेट लूटने की कोशिश की, उसके बाद घरातियों ने बेल्ट और कुर्सियों से मार पिटाई की. 

जब दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. कोई कुर्सियों से मारने लगा तो किसी ने अपनी बेल्ट खोल ली और उससे पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट के बाद बैंकट हॉल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मारपीट कर रहे लोगों को तितर बितर किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बैंकट हॉल में ही भिड़ गए दोनों पक्ष

दरअसल रविवार को हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में बारात पहुंची थी. बारात के लिए बैंकट हॉल में इंतजाम किए गए थे. निकाह की रस्म अदा होने के बाद छुहारे बांटे जा रहे थे. इसी दौरान किसी ने छुहारों से भरी थैली को फाड़ दिया. इससे ही बराती और घरातियों में मारपीट शुरू हो गई. वायरल वीडियो में काफी संख्या में युवा एक-दूसरे की पिटाई कर रहे हैं और कुर्सियों से भी हमला करते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच  

इस मामले पर थाना प्रभारी चमन सिंह ने बताया कि सरायतरीन इलाके में स्थित हिना पैलेस बैंक्वेट हॉल में निकाह समारोह के दौरान विवाद हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच के दौरान पता चला कि छुहारे के पैकेट पर हाथ डालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है. लेकिन पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement