scorecardresearch
 

सपा ने अतीक अहमद के साथ शेयर की योगी के मंत्री की तस्वीर, कहा- 'सूप बोले तो बोले...'

समाजवादी पार्टी ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद के साथ यूपी सरकार में मंत्री नंद कुमार नंदी की एक तस्वीर साझा की है. साथ ही योगी सरकार से नंदी को हटाने की मांग की है. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी मीडिया सेल द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर के जरिए यूपी सरकार पर हमला बोला गया है.

Advertisement
X

यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को हुई उमेश पाल की हत्या के मामले ने सदन से लेकर सड़क तक घमासान मचा रखा है. इससे सियासी गलियारों में भी भूचाल मचा हुआ है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने एक ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने माफिया अतीक अहमद के साथ यूपी सरकार में मंत्री नंद कुमार नंदी की एक तस्वीर साझा की है और उन्हें योगी सरकार से हटाने की मांग की.

अतीक अहमद की नंदी के साथ यह तस्वीर शेयर की है.
अतीक के साथ मंत्री नंदी की यह तस्वीर शेयर की है.

'ये दोहरा चरित्र, दोहरी बयानबाजी क्यों?'

इस ट्वीट में कहा है, "योगी जी, एक तरफ आपके मंत्री दागदार, गुंडे माफिया और अव्वल दर्ज के भ्रष्टाचारी हैं. दूसरी ओर आप सदन में माफिया को मिट्टी में मिला देंगे जैसे बयान देते हैं. ये दोहरा चरित्र, दोहरी बयानबाजी क्यों? सूप बोले तो बोले, वो चलनिया भी बोले जामे बहत्तर छेद? योगी जी के मंत्री नंद कुमार नंदी एक बड़े भ्रष्टाचारी, माफिया और आपराधिक हैं. आज प्रयागराज में इनके द्वारा 5 करोड़ रुपये हड़पे जाने के आरोप लगे. योगी जी, नैतिकता हो तो इसे बर्खास्त करें".

prayagraj shootout umesh pal murder

बीजेपी ने शेयर की थी अखिलेश के साथ सदाकत की फोटो

इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत खान की एक फोटो सामने आई थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीजेपी ने दावा किया था कि एलएलबी स्टूडेंट सदाकत समाजवादी पार्टी का करीबी है. इसके साथ ही वह अतीक अहमद के परिवार का भी करीबी था. इसके साथ ही अखिलेश यादव के साथ अतीक अहमद के बेटे अली और सदाकत की फोटो सामने आई थी.

Advertisement

prayagraj shootout umesh pal murder

आप कहते हो कि संरक्षण नहीं दिया- सिद्धार्थनाथ सिंह

अखिलेश यादव के साथ सदाकत की तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, जो बातें अखिलेश यादव सदन में कहते थे और जवाब दें, आप कहते हो कि संरक्षण नहीं दिया... यह खुलासे हो रहे हैं... यही आपकी तकलीफ है... जब सीएम ने कहा कि मिट्टी में मिला देंगे तो बड़ी तकलीफ हुई थी.'

पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, 'बीजेपी ने हमेशा यह बात कही है कि अपराधी और माफियाओं का साथ समाजवादी पार्टी देता है और अखिलेश यादव जी यह फोटो इस बात की गवाह है कि कौन माफियाओं को साथ देता है. सपा विषय को घुमाने का प्रयास न करे.'

इसके बाद सपा ने सदाकत की एक तस्वीर शेयर की. इसमें वह बीजेपी विधायक नीलम कावरिया के पति के साथ नजर आया. सपा ने लिखा, 'सदाकत वर्तमान में BJP का सदस्य था जिसकी फोटो सपा के साथ जोड़ी जा रही. BJP की पूर्व विधायिका नीलम करवरिया के घर पर नीलम के पति उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की फोटो BJP के साथ इस घटनाक्रम का कनेक्शन बताती है. इससे पहले भी एक BJP नेता राहिल इस केस का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है.'

Advertisement

ये फोटो शेयर करने के साथ ही सपा ने आरोप लगाया था कि ये हत्या बीजेपी ने करवाई है. 2024 के चुनाव में प्रयागराज और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक तनाव फैले और इसका चुनावी लाभ लें, इसीलिए इस घटना को बीजेपी ने बकायदा सत्ता का उपयोग करके अंजाम दिलवाया है. बीजेपी इस तरह की साजिशें चुनाव के पूर्व करती है, जो कि बेहद शर्मनाक है.

 

 

Advertisement
Advertisement