scorecardresearch
 

यूपी: गलत ट्रैक पर चली गई राज्यरानी एक्सप्रेस, 3 घंटे तक प्लेटफार्म पर फंसी कई ट्रेनें

मेरठ से लखनऊ आ रही राजरानी एक्सप्रेस बीते दिन यानी शुक्रवार, 27 जनवरी को जैसे ही आलम नगर रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी तो ट्रेन गलत ट्रक पर चली गई. ड्राइवर को जब गलत ट्रैक का एहसास हुआ तो उसने ब्रेक लगा दिया.

Advertisement
X
Indian Railways (File Photo)
Indian Railways (File Photo)

मेरठ से लखनऊ जंक्शन आ रही राज्यरानी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक के प्लाइंट की गड़बड़ी के चलते गलत लाइन पर चली गई. ये मामला शुक्रवार यानी 27 जनवरी का है, जब लखनऊ रेलवे स्टेशन के 19 पॉइंट फेल होने से राज्यरानी एक्सप्रेस गलत ट्रैक पर चली गई. ट्रेन के गलत ट्रक पर आने से चारबाग रेलवे स्टेशन पर करीब 3 घंटे तक कई ट्रेनें प्लेटफार्म पर खड़ी रहीं.

मेरठ से लखनऊ आ रही राजरानी एक्सप्रेस जैसे ही आलम नगर रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी तो ट्रेन गलत ट्रक पर चली गई. ड्राइवर को जब गलत ट्रैक का एहसास हुआ तो उसने ब्रेक लगा दिया. ट्रेन को वापस आलमनगर स्टेशन लाया गया. इस दौरान त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें 2 से 3 घंटे तक चारबाग स्टेशन पर खड़ी रहीं. बताया जा रहा है कि चारबाग रेलवे स्टेशन के 19 पॉइंट अचानक सुबह खराब हो गए जिसके चलते राज्यरानी एक्सप्रेस गलत ट्रैक पर गई.

गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारियों को कार्य पर लगाया गया. 3 घंटे की मशक्कत के बाद गड़बड़ी ठीक कर दी गई और ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से शुरू किया गया. दरअसल, मेरठ से लखनऊ आ रही राजरानी एक्सप्रेस को लखनऊ जंक्शन आना था लेकिन जैसे ही आलमनगर से चारबाग की तरफ बढ़ी ट्रेन गलत ट्रैक पर चली गई.

Advertisement

आउटर सिग्नल पार करते ही ड्राइवर को इस गलती का एहसास हो गया और उसने ब्रेक लगा दिया. अचानक हुई इस गड़बड़ी से झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस, अजमेर स्पेशल, त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत कई घंटे बाद रवाना की जा सकी.

 

Advertisement
Advertisement