scorecardresearch
 

ऊपर उड़ते लाल और हरी लाइट वाले ड्रोन, नीचे दौड़ती पुलिस... फिर ऐसे खुल गया अफवाह का राज

बीते कुछ दिनों से पश्चिमी यूपी के कई जिलों में यह चर्चा आम हो चुकी थी कि रात को आसमान में कुछ चमकदार लाइटें दिखाई देती हैं. कोई उसे जासूसी ड्रोन बता रहा था तो कोई कुछ.  डर का ऐसा माहौल बन गया कि गांव के लोग रातभर पहरेदारी करने लगे. मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र में भी मंगलवार रात कुछ ऐसा ही हुआ. पुलिस भी हरकत में आई. लेकिन जब खुलासा हुआ तो सभी चौंक गए.

Advertisement
X
कबूतर के साथ गिरफ्तार शोएब और शाकिब . (Photo : ITG)
कबूतर के साथ गिरफ्तार शोएब और शाकिब . (Photo : ITG)

रात के अंधेरे में आसमान में उड़ती लाल और हरी लाइटें.लोगों को लगा कि ये तो ड्रोन है. अफवाहें तेज हुईं लेकिन जब पुलिस ने सच्चाई पकड़ी तो हर कोई हैरान. वो कोई ड्रोन नहीं, बल्कि लाइट लगे कबूतर निकले. मुजफ्फरनगर जिले के  शोएब और शाकिब ने एक ऐसी साजिश रची, जिससे सबमें दहशत फैल गई. मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस ‘उड़ती हुई अफवाह’ को समय रहते धरती पर उतार लिया.

ड्रोन नहीं... लाल-हरी लाइट वाले कबूतर

बीते कुछ दिनों से पश्चिमी यूपी के कई जिलों में यह चर्चा आम हो चुकी थी कि रात को आसमान में कुछ चमकदार लाइटें दिखाई देती हैं. कोई उसे जासूसी ड्रोन बता रहा था. डर का ऐसा माहौल बन गया कि गांव के लोग रातभर पहरेदारी करने लगे. मुजफ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र में भी मंगलवार रात कुछ ऐसा ही हुआ. लोगों ने फिर से आसमान में लाल और हरी चमकती लाइटें देखीं और अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. किसी ने पुलिस को सूचना दी कि ‘ड्रोन जैसा कुछ उड़ रहा है’. पुलिस भी हरकत में आई.

पुलिस का पीछा और जंगल में सस्पेंस

सूचना मिलते ही थाना ककरौली के प्रभारी जोगेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. लाइट का पीछा करते-करते पुलिस खेतों से होते हुए जंगल की ओर बढ़ी. और फिर वहां जो देखा गया, वह किसी थ्रिलर सीन से कम नहीं था. आसमान में उड़ते दो कबूतर, जिनके गले और पैरों में छोटे-छोटे रेड और ग्रीन LED लाइट्स बंधे हुए थे. पुलिस ने तुरंत ही किसी तरह इन दोनों कबूतरों को पकड़ लिया. वहीं कुछ दूर पर शोएब और शाकिब भी खड़े थे. उनसे भी पूछताछ हुई तब जाकर परत दर परत इस ‘ड्रोन ड्रामा’ की स्क्रिप्ट सामने आई.

Advertisement

जानिए क्या था मकसद

पकड़े गए दोनों युवक कबूतरबाजी के शौकीन हैं. लेकिन इस बार उन्होंने कबूतरों को प्रतियोगिता में उड़ाने के लिए नहीं, बल्कि दहशत फैलाने के लिए चुना. उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने दिल्ली से खास LED लाइट्स मंगाईं, उन्हें बैटरी और तारों की मदद से कबूतरों के पैरों और गर्दन में इस तरह से बांधा कि रात को उड़ने पर वो कोई उड़ता हुआ रोबोट या ड्रोन जैसा दिखाई दे. और यह कोई एक रात की हरकत नहीं थी, बल्कि पिछले कई दिनों से वे ऐसा कर रहे थे. उनका साफ कहना था लोगों में डर बना हुआ था ड्रोन को लेकर, तो हमने सोचा क्यों न उसी डर को थोड़ा और उड़ाया जाए.

एसएसपी ने खुद बताई पूरी कहानी 

एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 29-30 जुलाई की रात जब सूचना मिली कि लाल-हरी लाइट जलती कोई चीज आसमान में उड़ रही है, तो हमारी टीम मौके पर पहुंची. खेतों के रास्ते जंगल की तरफ लाइट का पीछा करते हुए जब वहां पहुंचे, तो कबूतरों को देखकर सब समझ आ गया. एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी कबूतरबाज हैं और उन्होंने बाकायदा कबूतरों को ट्रेन किया, लाइट्स बांधीं और उड़ाने के लिए सही वक्त रात का चुना ताकि लोग भ्रमित हों. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कबूतर, एक पिंजरा, LED लाइट्स, वायरिंग सामग्री और बैटरी बरामद की है. इसके अलावा कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ IPC की कई धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. एसएसपी ने कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की.

Advertisement

एसएसपी की अपील: डरिए मत, सूचित कीजिए

एसएसपी संजय वर्मा ने जनता से अपील की अगर आप किसी संदिग्ध वस्तु या लाइट को उड़ते हुए देखें, तो घबराएं नहीं. तुरंत 112 या नजदीकी थाने को सूचित करें. अफवाहों से सतर्क रहें और किसी भी भ्रम में न पड़ें. उन्होंने बताया कि जिले के गांवों में चौपालों और जनसभाओं के माध्यम से पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. इस मामले से सबक लेकर अन्य जिलों को भी सतर्क कर दिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement