scorecardresearch
 

BJP विधायक की शिकायत करने वाले शख्स को सता रहा डर, मदद के लिए पुलिस को लिखी चिट्ठी

बीजेपी विधायक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत देने वाले शख्स को अब डर सता रहा है. शिकायतकर्ता ने महाराजगंज के एसपी को पत्र लिख कर कहा कि मैंने भाजपा विधायक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर लोकायुक्त को शिकायत दी थी. शिकायत करने के बाद से ही मुझे लगातार धमकी मिल रही थी, मैं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा हूं.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल. (फाइल फोटो)
बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल. (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की सिसवा विधानसभा सीट से विधायक प्रेम सागर पटेल के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत करने वाले व्यक्ति ने अपने जानमाल के खतरे की आशंका जताई है. शिकायतकर्ता ने महाराजगंज के एसपी को दिए प्रार्थना-पत्र में कहा कि उन्होंने भाजपा विधायक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर लोकायुक्त को शिकायत दी थी. इस मामले में प्रशासन की ओर से जांच शुरू हो गई है और जांच के शुरू होते ही शिकायतकर्ता को अपने जानमाल के नुकसान का डर सता रहा है.

दरअसल, कुशीनगर जिले के बभनौली मठिया धीर निवासी मुकेश जायसवाल ने महाराजगंज के एसपी को पत्र देकर जिले के एक विधायक से अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने एसपी को बताया कि  उन्होंने 18 जनवरी 2024 को लखनऊ में लोकायुक्त के समक्ष सिसवा सीट से विधायक प्रेम सागर पटेल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत दी थी. लेकिन अब उसे विधायक से जान माल का खतरा महसूस हो रहा है. 

प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

शिकायतकर्ता ने बताया कि शिकायत पर लोकायुक्त ने बीते 8 फरवरी व 13 मई को नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन अब उसे विधायक से जानमाल का खतरा महसूस हो रहा है.

विधायक ने कही ये बात

अपने ऊपर लगे आरोप का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि इतने बड़े जिले में किसी ने एक आरोप मेरे ऊपर नहीं लगाया. पर कुशीनगर का रहने वाले एक व्यक्ति लोकायुक्त से महाराजगंज जिले के जनप्रतिनिधि के संपत्ति की जांच की मांग करता है. यह बात गले नहीं उतर रही है, रही बात आरोप की तो सिसवा नगर पालिका परिषद में किए गए वित्तीय निमितताओं के खिलाफ शासन स्तर से कार्रवाई होने की वजह से वह कुशीनगर के अपने रिश्तेदार को लगाकर मेरे खिलाफ शिकायत करवाई है. आरोप पूरी तरह से निराधार हैं.

Advertisement

'मैं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं'

मैंने लोकायुक्त के यहां विधायक प्रेम सागर पटेल की आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत की है. तब से मुझे लगातार धमकी मिल रही थी, मैं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा था. उसी को देखते हुए मैंने एसपी को पत्र दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement