scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश

नोएडा समेत एनसीआर के कई हिस्सों में गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली. तेज हवाओं और बारिश के कारण सड़कों पर अंधेरा छा गया और वाहन रेंगते नजर आए. इस बदलाव से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement
X
नोएडा समेत एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज
नोएडा समेत एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज

गुरुवार शाम को नोएडा समेत पूरे एनसीआर इलाके में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली. सड़कों पर तेज आंधी के चलते धूल और अंधेरा छा गया, जिससे दृश्यता कम हो गई.

तेज हवाओं और बारिश के चलते कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ. सड़कों पर चल रहे वाहन धीरे-धीरे चलते नजर आए. मौसम बदलने के कारण लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत महसूस हुई. दिनभर की उमस और तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

तेज हवाओं और बारिश के चलते कई इलाकों में यातायात प्रभावित

मौसम के बदलाव से लोगों को भारी गर्मी से राहत मिली

नोएडा के अलावा ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी तेज बारिश देखी गई. कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की खबरें भी मिलीं. हालांकि किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है और अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश जारी रह सकती है.

मौसम के इस बदलाव से जहां एक ओर लोगों को राहत मिली है, वहीं दफ्तर से घर लौट रहे लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बनी. फिलहाल मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement