scorecardresearch
 

UP: युवक ने 12वीं मंजिल से लटककर किया सुसाइड का प्रयास, सोसायटी के लोगों ने बचाई जान

नोएडा की सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में एक शख्स ने आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन सोसायटी के कुछ जागरूक लोगों ने समझदारी दिखाई और उस शख्स को पीछे से पकड़कर सुरक्षित बचा लिया. इस घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
नोएडा की सुपरटेक केपटाउन सोसायटी की घटना
नोएडा की सुपरटेक केपटाउन सोसायटी की घटना

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां एक शख्स ने 12वीं मंजिल से लटककर आत्महत्या की कोशिश करने लगा. इस दृश्य को देख आसपास के लोग घबरा गए और सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. लोग चिल्लाने लगे और कुछ देर के लिए पूरी सोसाइटी में चीखपुकार मचने लगी.

युवक ने किया सुसाइड का प्रयास

हालांकि, सोसायटी के कुछ लोगों ने समझदारी दिखाई और उस शख्स को पीछे से पकड़कर सुरक्षित बचा लिया. इस घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से बीमार है, जिसका इलाज भी चल रहा है.

यहां देखें VIDEO


 

युवक के परिजनों का कहना है कि वह  मानसिक रूप से अस्थिर है, जिसके कारण यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि यह परिवार अगस्त महीने में CC 1 से शिफ्ट होकर आया था. परिवार ने लगभग 3-4 साल तक CC 1 में रहता था. घटना से पहले युवक ने परिजनों को घर के अंदर बंद कर दिया था. 

युवक ने परिवार को घर के अंदर बंद कर दिया था

Advertisement

नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए की थाना सेक्टर 113 क्षेत्रान्तर्गत सुबह करीब 10:30 डायल 112 पर सूचना दी गई कि एक व्यक्ति सुपरटेक केप टाउन सेक्टर 74 मे टावर के 14वें फ्लोर से कूदने का प्रयास करते हुए बचाया गया है. युवक उम्र 21 वर्ष निवासी सेक्टर 41 नोएडा मानसिक रूप से बीमार है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement