
Karwa chauth 2023: 1 नवंबर को आने वाले करवा चौथ के त्यौहार को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में विश्व हिंदू परिषद ने एक फरमान जारी किया है. जिसका नगर में बाकायदा पर्चे बांटकर प्रचार भी किया जा रहा है. लिखा गया है- 'अपना त्यौहार, अपनों को रोजगार, जिहादियों पर प्रहार.' करवाचौथ के इस पवित्र त्योहार पर हिंदू बहनों से ही मेहंदी लगवाएं.
दरअसल, करवाचौथ के त्यौहार पर अल्पसंख्यक समुदाय के युवक-युवतियां व्रत रखने वाली हिंदू महिलाओं के हाथों पर मेहंदी लगाने का काम करते हैं. जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि हिंदू बहू-बेटियों के हाथों पर मेहंदी लगाने के बहाने यह लोग 'लव जिहाद' को बढ़ावा देते हैं.
इसी के चलते विश्व हिंदू परिषद की तरफ से नगर में 30 और 31 अक्टूबर को 12 जगहों पर मेहंदी केंद्र भी बनाए जाएंगे. जहां पर करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं हिंदू युवतियों से आकर मेहंदी लगवा सकेंगी, जिसके प्रचार के लिए पैम्फलेट भी बांटे जा रहे हैं.

विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि करवाचौथ के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार सड़क पर उतरकर जहां जगह-जगह दुकानों पर जाकर मेहंदी लगा रहे युवक-युवतियों के आधार कार्ड चेक करेंगे और अगर कोई युवक या युवती अल्पसंख्यक समाज से पाया जाता है तो ये लोग उन्हें किसी भी हालत पर मेहंदी लगाने नहीं देंगे.
इसे लेकर बाकायदा बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रांत गौरक्षा प्रमुख ललित माहेश्वरी के घर एक बैठक का आयोजन भी किया गया था. जिसमें करवा चौथ को लेकर आगे की रणनीति भी तैयार की गई.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ललित माहेश्वरी ने कहा, अभी एक हमारा पवित्र पर्व करवा चौथ आ रहा है तो उस पर सभी हमारी हिंदू महिलाएं व बच्चियां मेहंदी लगवाती हैं और अभी तक का अनुभव यह है कि मुस्लिम लड़की और लड़के मेहंदी लगाते हैं और हमारे इस त्यौहार को दूषित करते हैं. पिछले वर्ष राष्ट्रीय सेवा समिति, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने यह तय किया कि क्यों न हम अपनी ही बहनों से मेहंदी लगवाएं, तो पिछले वर्ष भी व इस वर्ष भी 30 और 31 अक्टूबर को हिन्दू महिलाओं को हिन्दू बालिकाएं मेहंदी लगाएंगी. इसके लिए हमने शहर भर में 12 केंद्र तय किए हैं.
मुस्लिम लड़कियां अपने भाइयों को देती हैं हिंदू युवतियों के नंबर
हिंदू संगठन के नेता ललित माहेश्वरी ने कहा, मुस्लिम लड़कियां मेहंदी लगाने के दौरान हिंदू युवतियों के नंबर लेकर अपने भाइयों को देती हैं, जिससे बाद में फोन पर वार्तालाप शुरू होता है और हमारे यहां की बहनें फुसलाई जाती हैं. मुस्लिम लड़का ही नहीं, अगर मुस्लिम लड़की भी मेहंदी लगा रही होगी तो हम उसे नहीं बैठने देंगे. यही नहीं, उनका आधार कार्ड चेक करेंगे और उनके चेहरे से फोटो का मिलान करेंगे.
पिछले वर्ष भी ऐसे ही किया था और हम बिल्कुल भी किसी मुस्लिम लड़की या लडके को अपने यहां मेहंदी नहीं लगाने देंगे. हम उसकी दुकान सख्ती के साथ उठा देंगे. हमने पहले से ही सब दुकानदारों को बता रखा है कि यहां जिसे भी मेहंदी लगवानी है, वो आप पहले से ही देखकर रखें और केवल हिंदू लड़के या लड़की हों ताकि हमारे इस त्यौहार की पवित्रता बनी रहे और पहले ही आप देख कर रखें केवल हिंदू लड़के या लड़कियां हों. देखें Video:-
हिंदू संगठन ने चेतावनी दी कि बजरंग दल की पूरी टीम नगर के बाजारों में घूमेगी. हमारा अपनी बहनों और बेटियों से निवेदन है कि वह अपने आप को बचाकर रखें और इस पवित्र त्यौहार की पवित्रता बनाकर रखें और अपनी ही बहनों से मेहंदी लगवाएं जिससे उनको रोजगार मिलेगा और उनका हाथ निखर कर आएगा. साथ ही जो दुर्घटनाएं घटती हैं, उससे हिंदू समाज बचेगा.