उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में सीसीटीवी में कैद हुई एक युवक की संदिग्ध मौत ने सबको हैरान कर दिया. बुधवार दोपहर 1 बजकर 34 मिनट पर घर से खाना खाने के बाद दुकान के लिए निकले 25 साल के युवक रेहान कुरैशी की चलते-चलते मौत हो गई. मौत की यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. युवक रोज की तरह खाना खाने के बाद बाद घर से दुकान के लिए निकला था. जैसे ही वह चंद कदम दूरी पर पहुंचा तो लड़खड़ाते हुए सड़क पर गिर गया.
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए, उसे तत्काल स्थानीय क्लीनिक में ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया. जिला मुख्यालय पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है.
नगर पंचायत के मोहल्ला बड़ी मंडी निवासी रिहान कुरैशी पुत्र गुफरान मोबाइल फोन सिम रिटेल में बेचने का काम करता है. युवक का सात महीने पहले ही उत्तराखंड के रामनगर की निवासी युवती से विवाह हुआ था. दोपहर को खाना खाने के बाद युवक घर से बाजार को जाने के लिए निकला था. घर से चंद कदमों की दूरी पर लड़खड़ाते हुए सड़क पर गिर गया,युवक की हायर सेंटर जिला मुख्यालय ले जाते वक्त मौत हो गई.