उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मैनाठेर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 20 साल की सायरा की उसके ही प्रेमी ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. उसका खून से सना शव गांव के पास मक्के के खेत में बरामद हुआ है. शव की हालत इतनी बदतर थी कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. उसके शरीर पर प्राइवेट पार्ट सहित 30 से ज्यादा जगह पेचकस से वार किए गए हैं. आरोपी प्रेमी रफी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
शनिवार शाम से लापता सायरा के परिजन उसे रात भर तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. रविवार सुबह करीब 11 बजे सायरा की मां शफीना, उसे खोजते हुए नरौदा रोड स्थित मंदिर के पास खेतों की ओर पहुंचीं. वहीं जब्बार नामक व्यक्ति के मक्का के खेत में उन्होंने अपनी बेटी का लहूलुहान शव दिखा. यह दृश्य इतना भयावह था कि मां की चीख-पुकार से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मातम पसर गया. सायरा के शरीर पर पेचकस के 30 से ज्यादा वार थे, जिससे साफ जाहिर होता है कि हत्या बेहद क्रूरता से की गई. उसकी हालत देख गांव के लोग सन्न रह गए.
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया आरोपी और मृतका का प्रेम संबंध था और दोनों के बीच पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद प्रेमिका ने कुछ लोगों से प्रेमी को पिटवाया भी था. ऐसे में शनिवार को आरोपी पूरी तैयारी से अपने साथ पेचकस और अन्य हथियार लेकर गया था. उसने युवती को जंगल में बुलाकर उसपर हमला बोल दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि पेचकस से हमले के चलते इंटरनल ब्लीडिंग की वजह से उसकी मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.