उत्तर प्रदेश में मथुरा के टांटीगांव में एक 48 साल के व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को गोली मार दी. फिर उन्होंने उसी बंदूक से खुद को भी गोली मार ली. सौदान सिंह की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि उसकी 45 साल की पत्नी राजकुमारी का इलाज चल रहा है. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि दोनों के बीच कई दिनों से झगड़ा चल रहा था और वे एक-दूसरे से बात भी नहीं कर रहे थे.
सौदान सिंह ने गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन फिर से झगड़ा शुरू हो गया. पुलिस ने बताया कि गुस्से में आकर उसने देसी पिस्तौल निकाली और राजकुमारी के पेट में गोली मार दी. इसके बाद उसने बंदूक अपनी कनपटी पर रखकर खुद को भी गोली मार ली.
बता दें कि दो माह पहले भी मथुरा से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक व्यक्ति ने शराब के नशे में विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बाद में उसके शव को खेत में दफना दिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने बताया कि जमुनापार थाने के सुखदेवपुर गांव में हुई यह घटना तब प्रकाश में आई जब पीड़िता के साले ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया.