यूपी के सुल्तानपुर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है, शादी में मनपसंद गाना नहीं बजाए जाने को लेकर विवाद होने के बाद एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया.
इस वारदात को लेकर पुलिस ने बताया कि जिले में एक शादी में बजाए जाने वाले गानों के चयन को लेकर दो लोगों के बीच बहस हो गई जिसके बाद एक ने दूसरे व्यक्ति की हत्या कर दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात लंभुआ इलाके में हुई जब पीड़ित उत्तम यादव लोटिया गांव में अपने दोस्त की बहन की शादी से लौट रहा था. जानकारी के अनुसार रात लगभग 8 बजे, शादी में डीजे पर बजाए जाने वाले गानों को लेकर उत्तम यादव का दूल्हा पक्ष के गोविंद से झगड़ा हो गया.
गला काट कर की हत्या
हालांकि, ग्रामीणों ने उस वक्त हस्तक्षेप किया और लड़ाई रोक दी. इसके बाद रात करीब 11 बजे जब उत्तम यादव अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहा था, तभी गोविंद ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि उत्तम यादव मोटरसाइकिल से गिर गया, जिसके बाद गोविंद ने उसका गला काट दिया और मौके से भाग गया.
पुलिस ने बताया कि घायल यादव के दोस्त उसे लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे सुल्तानपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, अधिकारी ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
दूल्हा समेत 13 लोगों से पूछताछ
मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सर्कल अधिकारी (सीओ) सलाम खान ने बताया कि पीड़िता के परिवार के सदस्यों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी खान ने कहा, जांच चल रही है और मामले में दूल्हे समेत 13 लोगों से पूछताछ की जा रही है.