scorecardresearch
 

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के लिए यूपी रोडवेज की नई स्कीम, 50 सीटों की बुकिंग पर फ्री जा सकेंगे दो यात्री!

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने कुंभ मेले को लेकर योजना शुरू की है, जिसके तहत 50 लोगों की बुकिंग पर 2 लोगों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा. जो श्रद्धालु कुंभ जाना चाहते हैं, उनकी सुविधा को लेकर ये स्कीम शुरू की गई है. इसमें कंडक्टरों को 5 मिनट में 50 टिकट जारी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें.

Advertisement
X
यूपी रोडवेज ने कुंभ मेला के लिए शुरू की योजना. (Representational image)
यूपी रोडवेज ने कुंभ मेला के लिए शुरू की योजना. (Representational image)

Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रयागराज कुंभ मेले को लेकर श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए एक नई स्कीम शुरू की है. इस योजना के तहत अगर 50 लोग एक साथ बस की बुकिंग करते हैं, तो इसमें 2 लोगों को मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा. परिवहन निगम ने यह कदम कुंभ जाने वालों की सहूलियत को ध्यान में रखकर उठाया है. 

यूपी परिवहन निगम की योजना के तहत जब 50 लोगों का समूह रोडवेज बस की बुकिंग करता है, तो उसमें से 2 लोग मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक (MD) ने इस योजना को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें यह तय किया गया है कि कंडक्टरों को 5 मिनट के भीतर 50 टिकट जारी करने होंगे. यह समय-सीमा इसलिए रखी गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकें और यात्रा में कोई देरी न हो.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ पर बनने जा रहा है ये शुभ संयोग, जानें कब होगा महाकुंभ का शाही स्नान

कुंभ मेला एक बड़े धार्मिक आयोजन के रूप में जाना जाता है, जिसमें करोड़ों लोग पहुंचते हैं. ऐसे में रोडवेज की यह योजना कुंभ जाने वालों के लिए लाभकारी साबित होगी. इस योजना का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. यूपी परिवहन निगम ने इस योजना को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का उपयोग करने का निर्णय लिया है.

Advertisement

बता दें कि 13 जनवरी को प्रयागराज के संगम क्षेत्र में मकर संक्रांति के स्नान के साथ ही महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. यहां एक-एक कर अखाड़ों का पहुंचना जारी है. इन अखाड़ों में एक से बढ़कर एक हठयोगी पहुंच चुके हैं और अपनी धूनी रमा रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में स्नान करने श्रद्धालु भी पहुंच रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement