scorecardresearch
 

महाकुंभ पर यूपी सरकार की सौगात, संगम का हेलिकॉप्टर से दर्शन अब लोग सिर्फ 1296 रुपये में कर सकेंगे

महाकुंभ में हेलिकॉप्टर से यात्रा का शुल्क अब आधे से भी ज्यादा घटाकर 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है. पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बयान में कहा कि 7-8 मिनट की हेलिकॉप्टर यात्रा 13 जनवरी से शुरू होगी.

Advertisement
X
Maha Kumbh
Maha Kumbh

प्रयागराज में महाकुंभ के महापर्व का शुभारंभ हो गया है. आज महाकुंभ का पहला स्नान है और आज तिथि भी अत्यंत पावन और बेहद खास है. यह कुंभ मेला 26 फरवरी तक यानी करीब 45 दिनों तक चलने वाला है. महाकुंभ का मजा आप आसमान से भी ले सकते हैं यानी आप हेलिकॉप्टर के जरिए भी महाकुंभ का नजारा देखा सकते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देते हुए इसकी कीमत में भी कमी की है.

आधे से भी ज्यादा कम हुई हेलिकॉप्टर राइड की कीमत

महाकुंभ में हेलिकॉप्टर से यात्रा का शुल्क अब आधे से भी ज्यादा घटाकर 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है. पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बयान में कहा कि 7-8 मिनट की हेलिकॉप्टर यात्रा 13 जनवरी से शुरू होगी. हेलिकॉप्टर की सवारी का किराया अब 1,296 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जो पहले 3,000 रुपये था.

Upstdc की वेबसाइट से होगी बुकिंग

यह सवारी पर्यटकों को प्रयागराज शहर के ऊपर से भव्य महाकुंभ क्षेत्र का हवाई दृश्य दिखाएगी. इस राइड को www.upstdc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है और इसकी सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवन हंस द्वारा दी जाएगी. आधिकारिक बयान में ये भी कहा गया है कि मौसम के आधार पर सवारी "निरंतर" संचालित होगी. यूपी पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने मेला स्थल पर जल एवं साहसिक खेलों की भी तैयारी की है.

Advertisement

इसके साथ ही 24 से 26 जनवरी तक वॉटर लेजर शो और अन्य गतिविधियों के साथ-साथ ड्रोन शो भी होगा. देशभर के प्रसिद्ध कलाकार 40 दिवसीय मेले के दौरान प्रदर्शन करेंगे, जिसमें यूपी दिवस भी शामिल होगा. गायक शंकर महादेवन 16 जनवरी को यहां गंगा पंडाल में प्रस्तुति देने वाले हैं और समापन प्रस्तुति 24 फरवरी को मोहित चौहान द्वारा दी जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement