लखनऊ में के बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में तैनात यूपी पुलिस के कांस्टेबल अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले सौम्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने पति और ससुरालवालों पर मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए. आइए जानते हैं कैसे अनुराग-सौम्या करीब आए और मृतका के परिजनों ने मामले में क्या-क्या कहा...
सौम्या मूल रूप से मैनपुरी की रहने वाली थी. उसके परिजनों का कहना है कि कांस्टेबल अनुराग से उसकी मुलाकात 2021 में हुई थी, जब सौम्या के बड़े भाई अवधेश का लखनऊ स्थित पीजीआई में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान अनुराग का आना-जाना शुरू हुआ और यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. फिर दोस्ती का रिश्ता धीरे-धीरे संबंध में बदला.
मृतका की बहन चांदनी ने बताया कि अनुराग ने सौम्या को शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए. जब शादी की बात आई तो अनुराग पीछे हट गया. इस पर सौम्या ने मैनपुरी कोतवाली में 2023 में अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. उस एफआईआर में शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोप दर्ज थे.
परिजनों का दावा है कि एफआईआर के बाद अनुराग ने सौम्या पर केस वापस लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. यहां तक कि जनवरी 2024 में उसने सौम्या के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मियों ने अनुराग को सलाह दी कि वह सौम्या से शादी कर ले, वरना जेल जाना पड़ेगा.
इस दबाव में आकर सौम्या ने मैनपुरी के शीतला माता मंदिर में अनुराग से शादी कर ली. शादी के वक्त कुछ पुलिसकर्मी और मीडिया से जुड़े लोग भी मौजूद थे. परिजनों का आरोप है कि शादी सिर्फ केस को खत्म कराने का एक दिखावा था. जैसे ही मामला शांत हुआ, अनुराग ने फिर प्रताड़ना शुरू कर दी.
सौम्या की बहन का कहना है कि अनुराग ने शादी को हथियार की तरह इस्तेमाल किया. उसका इरादा केवल केस खत्म करवाना था, ताकि वह सौम्या को छोड़कर दूसरी शादी कर सके. शादी के सात महीने के भीतर ही सौम्या की जिंदगी नर्क बन चुकी थी.
27 जुलाई को सौम्या ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और फिर आत्महत्या कर ली. वीडियो में उसने साफ-साफ कहा कि उसका पति और ससुराल वाले उसे लगातार मारते-पीटते थे. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है.
मामले में एडीसीपी जितेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि मुक़दमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच जारी है. जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)