उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बूंदी के लड्डू तैयार किए जा रहे हैं. 4 जून को आम चुनाव का परिणाम आने वाला है. ऐसे में पहले की व्यवसायियों को बल्क में ऑर्डर दे दिये गए हैं. वैसे कारीगरों का कहना है कि एक दो काउंटिंग दूसरा चार जून को बड़ा मंगलवार भी है. यह भी एक कारण है कि लड्डू के ऑर्डर दिये गए हैं. यहां के मिठाई व्यापारियों को 100 क्विंटल बूंदी के लड्डू का ऑर्डर मिला है. इतना बड़ा ऑर्डर सिर्फ बड़ा मंगलवार को लेकर नहीं दिया गया है. लड्डू जीत के जश्न के लिए बनवाए जा रहे हैं.
लखनऊ में खास तौर पर सेलिब्रेशन के लिए ही लड्डू बनाए जा रहे हैं. व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी के अनुसार लखनऊ में करीब 100 क्विंटल लड्डू के बल्क ऑर्डर अलग-अलग व्यापारियों को मिले हैं. इसके लिए अलग-अलग जगह काम चल रहा है. लखनऊ में महाबली हनुमान को समर्पित दूसरा बड़ा मंगल भी कल है. इस वजह से भी लड्डू की मांग बढ़ गयी है. ऑर्डर पूरा करने के लिए छोटी छोटी इकाइयों में लड्डू बनाए जा रहे हैं.
लखनऊ में बूंदी के लड्डू बनाने वाली यूनिट में व्यवसायी मनीष गुप्ता ने बताया कि उनके यहां 5 क्विंटल बूंदी के लड्डू तैयार हो जाएंगे. जैसे जैसे लड्डू तैयार होते जा रहे हैं. उनकी सप्लाई की जा रही है. क्योंकि जीत की ख़ुशी में लड्डू बांटे जाएंगे. यही कारण है कि इतनी भारी मात्रा में लड्डू बनाए जा रहे हैं.
वहीं मुंबई में लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर 10, 000 बूंदी के लड्डू बनवाए गए हैं. ये लड्डू जीत की खुशी में बांटे जाएंगे. वोटों की गिनती की तैयारी के साथ ही कई पार्टी और प्रत्याशी इतने ज्यादा आश्वस्त हैं कि एडवांस में जीत के जश्न के लिए लड्डू के ऑर्डर दे दिये हैं.